विवाह को लेकर हर लडकी की कई उम्मीदें और सपने होते हैं. वह चाहती है कि ससुराल में उसे हर सुख सुविधा व बड़ों का प्यार मिले. इन्ही सपनों को लेकर जब वह ससुराल में प्रवेश करती है, तो अनेक रीतिरिवाजों से उसका स्वागत होता है. लेकिन इंदौर के बुरहानपुर में शादी के बाद के बाद ससुराल पहुंची एक दुल्हन का स्वागत एक नई रीति से हुआ. ससुराल पहुंचते ही दूल्हा उसका हाथ पकड़कर सबसे पहले टॉयलेट दिखाने ले गया, क्योंकि विवाह से पहले लड़की की शर्त थी कि लड़के के घर में अगर टॉयलेट नहीं होगा, तो वह निकाह नहीं करेगी. इसी शर्त को मानते हुए दुल्हे शेख एजाज शेख अनवर ने अपनी दुल्हन परवीन बानो के लिए पहले घर में टॉयलट बनवाया फिर निकाह किया.

परवीन बानो की यह लड़ाई अपने बुनियादी अधिकारों को लेकर थी. क्योंकि एक तरफ जहाँ महिला सशक्तिकरण और स्त्री के विशेषाधिकारों की बात जोर शोर से हो रही है, वहीं हकीकत में महिलाएं अपने बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं. ऐसा ही एक अन्य मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में देखने में आया, जहां एक दुल्हन ने शादी के बाद विदाई से सिर्फ इस वजह से इनकार कर दिया क्योंकि लड़की के ससुराल में शौचालय नहीं था. अब ससुराल वाले शौचालय बनाने का इंतज़ाम कर रहे हैं, ताकि बहू को घर लाया जा सके. ऐसे मामले बार बार सामने आते रहे हैं, जब घर में शौचालय के अभाव में घर से बाहर जाने वाली लड़कियों के साथ बलात्कार हुए हैं. ऐसे में महिलाओं द्वारा इस तरह के फैसले लेना एक हिम्मत भरा कदम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...