संस्कृत में एक शब्द है-पिष्टपेषण. इस का सरलार्थ है पीसे हुए को पीसना अर्थात व्यर्थ का कोई काम करना. हमारे यहां कई दशकों से यही कुछ हो रहा है और अरबों रुपया पानी में बहाया जा रहा है. मेरी मुराद गंगा शुद्धीकरण के नाम पर हो रही नौटंकी से है. इस वर्ष के बजट में भी गंगा के लिए करोड़ों रुपयों का प्रावधान किया गया है. ‘हर हर गंगे’ या ‘गंगा ने बुलाया है’ के धार्मिक जुमले छोड़ने वाले सभी धर्मध्वजी, धर्म के सभी धंधेबाज और सभी धर्मगर्द सुबहशाम यह दावा करते हैं कि गंगा पवित्र है, गंगा का जल अमृत है, गंगा स्वर्ग से लाई गई नदी है, तभी तो हमारे प्रधानमंत्री तक गंगा की आरती में शामिल हो कर पुण्य अर्जित करने का लोभ संवरण नहीं कर पाते. वर्तमान हिंदू धर्म एक तरह से पौराणिक हिंदू धर्म है, जिस में भागवत पुराण, गरुड़ पुराण जैसे पुराणों को वेदों से भी ज्यादा प्रामाणिक मान कर प्रस्तुत किया जाता है. इन 18 पुराणों में गंगा की जो महिमा गाई गई है, उसी से प्रेरित हो कर लोग जीतेजी भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए दौड़ते हैं और मुर्दे की अस्थियां भी उस में डुबो कर या शव को उस में प्रवाहित कर उस के लिए तथाकथित स्वर्ग में सीट बुक कराने का प्रयास करते हैं.

बृहन्नारदीय पुराण में कहा गया है कि गंगा के दर्शन, उस के जल के स्पर्श और उस में स्नान करने वाले की पहले की 7 और उन से भी पहले की 7 अर्थात 14 पीढि़यां तर जाती हैं. गंगा में इतनी शक्ति है कि यदि कोई उस से हजारों मील के अंतर पर रहता हुआ भी उसे याद करता है तो वह परम गति को प्राप्त होता है, क्योंकि गंगा के स्मरण मात्र से पापों के समूह उसी तरह नष्ट हो जाते हैं जैसे वज्र के आघात से पर्वत. जो गंगा का स्मरण करता है वह सुंदर भवन, आभूषणों से युक्त नारियां, आरोग्य, वित्त और संपत्ति प्राप्त करता है. गंगा का श्रद्धा से स्मरण करने वाला तो कल्याण को प्राप्त होता ही है, उस का अश्रद्धा से स्मरण करने वाला भी स्वर्ग को प्राप्त होता है. गंगा के कीर्तन से ब्रह्महत्या,

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...