ऐश की खुशी का राज

यह फैसला जरा देरी से आया वरना ऐश्वर्या राय बच्चन आज से ज्यादा खुश होतीं. दरअसल, मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष जूलिया मार्ले ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बिकिनी राउंड हटाने का निर्णय किया है. उन के मुताबिक, इस राउंड से न तो महिलाओं और न ही हम में से किसी का फायदा होता है, ऐसे में इस को हटाया जाना ही उचित था. जूलिया के इस फैसले का स्वागत करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं कि यह बिलकुल ठीक फैसला लिया गया है. जब 1994 में वे इस प्रतियोगिता में बतौर प्रतियोगी भाग ले रही थीं तो बिकिनी के लिहाज से उन की बौडी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, ऐसा मानती हैं खुद ऐश्वर्या, बावजूद इस के उस साल मिस वर्ल्ड का खिताब उन्होंने ही जीता. ऐसे में वे बिकिनी राउंड को निर्णायक भी नहीं मानतीं.

*

लव जिहाद और करीना

विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी ने लव जिहाद के मुद्दे को फिर से हवा दी है. इस बार इस संगठन ने निशाना बनाया है बौलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को. संगठन ने एक कैंपेन के तहत लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक पत्रिका जारी की है. यहां तक तो ठीक था लेकिन कवर पर करीना कपूर की विवादास्पद तसवीर लगा कर संगठन सस्ती लोकप्रियता बटोरने पर आमादा दिखता है. तभी तो पत्रिका के कवर पर करीना कपूर की तसवीर में आधा चेहरा हिंदू महिला का, जिस में उन के माथे पर सिंदूर है जबकि आधे चेहरे पर बुरकानुमा नकाब है. वीएचपी नेता कोर्टकचहरी का विकल्प होने की बात भले ही करते हों लेकिन बिना इजाजत, करीना की तसवीर का इस्तेमाल करना जायज नहीं ठहराया जा सकता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...