1979 में फिल्म ‘‘मोंक’’ में एक बिजनेसमैन, 1982 में ब्रिटिश सीरियल ‘‘ज्वेल इन द क्राउन’’ में हरी कुमार, 1984 में ‘‘पैसेज टू इंडिया’’ में महमूद अली, 1992 में फिल्म ‘‘सिटी आफ ज्वाय’’ में अशोका, हाल ही में ब्रिटेन के चैनल फोर पर प्रसारित सीरियल ‘‘इंडियन समर’’ में भारतीय महाराजा अमृतपुर, फिल्म ‘ट्यू लाइज’ में इस्लामिक आतंकवादी, भारतीय फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह के पिता संपूरण सिंह के किरदार लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं. इन किरदारों को निभाने वाले अभिनेता आर्ट मलिक भी लोगों के दिलो दिमाग में छाए हुए हैं. 62 वर्षीय अभिनेता आर्ट मलिक लंदन में रहते हैं. अब वह सात अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ में राजस्थानी किरदार में नजर आने वाले हैं.

62 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता आर्ट मलिक ने 1979 में ब्रिटिश सीरियल व फिल्म में अभिनय करना शुरू किया था और 1980 में ही उन्हे बतौर अभिनेता अंतरराष्ट्रीय शोहरत मिल गयी थी. आर्ट मलिक के अभिनय करियर पर गौर किया जाए, तो एक बात स्पष्ट रूप से उभरती है कि आर्ट मलिक ने कई ब्रिटिश व अमरीकन फिल्म व सीरियलों में न सिर्फ भारतीय पृष्ठभूमि के किरदार निभाए, बल्कि 1982 से अब तक वह कई बार भारत शूटिंग के लिए आ चुके हैं. आर्ट मलिक ने पहली बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘‘भाग मिल्खा भाग’’ में अभिनय किया था और अब उनकी दूसरी हिंदी फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ है, जिसके निर्देशक भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा ही हैं.

आर्ट मलिक ने फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ में अभिनेत्री सैयामी खेर के राजस्थानी लड़की शुचि के पिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म के लिए आर्ट मलिक ने सैयामी खेर, हर्षवर्धन कपूर, के के रैना व अनुज कपूर के साथ शूटिंग की. इस फिल्म में वह अतिशुद्ध हिंदी बोलते हुए नजर आएंगे. जबकि आर्ट मलिक ठहरे ब्रिटिश नागरिक. उपर से 37 वर्षों से ब्रिटिश व अमरीकन लहजे वाली अंग्रेजी भाषा ही बोलते आए हैं. ऐसे में वह शुद्ध हिंदी भाषा कैसे बोल पाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...