गोआ की इलियाना डिक्रूज ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत टौलीवुड से की. करीब 18 फिल्मों के बाद अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ से बौलीवुड में कदम रखते हुए उन्होंने एक संजीदा अदाकारा के रूप में अपनी पहचान बनाई. मगर उस के बाद वे ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हैप्पी ऐंडिंग’ जैसी कमर्शियल फिल्में करती रहीं. पर इस बार फिर इलियाना डिक्रूज ने रिश्तों की बात करने वाली एक संजीदा फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार के साथ अभिनय कर सब को चौंका दिया है. इस में इलियाना ने एक ऐसी औरत का किरदार निभाया जो अपने पति को धोखा दे कर दूसरे पुरुष के साथ प्रेम संबंध बनाती है. चूंकि फिल्म बेहद सफल हो चुकी है और उन का काम भी खासा पसंद किया जा रहा है तो उन का उत्साहित होना स्वाभाविक है.

इलियाना से जब मुलाकात हुई, तो उन के कैरियर के अलावा रिश्तों को ले कर भी बातचीत हुई, बौलीवुड में ‘बर्फी’ से ले कर ‘रुस्तम’ तक के अपने कैरियर को ले कर वे कहती हैं, ‘‘मैं ने कभी कुछ प्लान नहीं किया. मुझे जो भी अवसर मिले वे अच्छे ही मिले. मैं हमेशा कहानी, किरदार आदि पर ध्यान देते हुए सोचती हूं कि यह फिल्म अच्छी है. लोगों को पसंद आएगी, उन्हें मनोरंजन मिलेगा, तो मैं कर लेती हूं. सच कह रही हूं मैं ने ‘बर्फी’ भी प्लान कर के नहीं की थी. ‘रुस्तम’ भी प्लान कर के नहीं की.’’

फिल्म ‘रुस्तम’ में सिंथिया का किरदार निभाया जो कि वैवाहिक होते हुए भी दूसरे पुरुष के साथ संबंध रखती है. क्या समाज में आप को ऐसे पात्र नजर आते हैं? इस पर उन का जवाब है, ‘‘जी हां, अब यह सब बहुत आम नजर आने लगा है. मुझे लगता है कि पहले भी यह सब होता था, पर शायद पुराने जमाने में इस बारे में बातें नहीं होती थीं. पर अब लोग इतने स्वतंत्र हो गए हैं कि खुल कर बातें करते हैं. सिर्फ पति की ही तरफ से नहीं, बल्कि पत्नी की तरफ से भी समस्याएं पैदा होती हैं. दोनों के अवैध संबंध हो सकते हैं. मुझे लगता है कि वर्तमान में पति व पत्नी दोनों ने समझौता कर लिया है. दोनों को पता होता है कि कौन क्या कर रहा है. दोनों के बीच अनकहा समझौता है कि, ‘हां मुझे पता है कि तुम घर से बाहर क्या कर रहे हो या कर रही हो, पर हम उस मुद्दे पर कभी बात नहीं करेंगे और हम साथ में रहेंगे.’ सच कहूं तो इस तरह एकसाथ रहना या इस तरह का अनकहा समझौता मेरी समझ से परे है. आज की तारीख में हर रिश्ता बहुत ज्यादा उलझा और बहुत अलग है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...