रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच हुआ मुकाबला क्रिस गेल के लिए बेहद अहम था. बेंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रन से हराया. इस जीत के हीरो रहे क्रिस गेल. जिन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए 38 गेंदों में 77 रन बनाए और साथ ही टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे किए.

बैंगलोर टीम का प्रदर्शन कमजोर था. पॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही थी आरसीबी टीम. ऐसे में क्रिस गेल का चलना उनके और टीम दोनों के लिए बेहद जरूरी था. टीम को इस जीत की जरूरत थी.

गेल बल्लेबाजी करने आए, तो दूसरे छोर पर विराट कोहली थे. कप्तान कोहली के लिए भी ये जरूरी था कि गेल चलें. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जब गेल ने टी 20 क्रिकेट में दस हजारवां रन लिया, तो विराट भी क्रीज पर थे. वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े गेल की बल्लेबाजी देख रहे थे. बल्कि पूरी साझेदारी के दौरान विराट ने एक तरह से नॉन स्ट्राइकर का ही रोल अदा किया. उन्होंने आक्रामक शॉट जरूर खेले, लेकिन कोशिश की कि ज्यादातर स्ट्राइक गेल के पास हो.

मैच खत्म हुआ तो दोनों खुश थे. टीम दो पायदान ऊपर आ गई थी. ऐसे खुशनुमा माहौल में विराट कोहली ने रिपोर्टर का रोल अदा करने का फैसला किया. उन्होंने क्रिस गेल का इंटरव्यू किया. गेल और कोहली का यह इंटरव्यू बेहद रोचक था.

इंटरव्यू में विराट ने गेल से पूछा, मेरे साथ पारी शुरू करके आपको कैसा लगता है? इसके जवाब में गेल ने कहा आपके साथ पारी शुरू करना बड़ा अच्छा अनुभव है. आप लेजेंड हैं. आपने बहुत रन बनाए हैं. दूसरे छोर पर खड़े होकर आपको इतनी आसानी से रन बनाते देखना भी कमाल का अनुभव होता है. आपने अपने करियर में बहुत ऊंचाइयां छुई हैं. मैं दिल से आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...