बिलकुल ज्यादा बात नहीं. सीधे वीडियो तक आपको ले जाएंगे. लेकिन उससे पहले इस वीडियो के बारे में 5 बातें, जो आपको जान लेनी चाहिए. ताकि जब आप वीडियो देखो तब आपको एहसास हो जाए आपके सामने क्या चल रहा है? जो आप देख रहे हैं ये कोई ऐरा-गैरा वीडियो नहीं है. ये वो शॉर्ट फिल्म है जिसके बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शायद शाहरुख़ खान को भी अपनी ये फिल्म याद न हो.
मुद्दे की बात:
1. ये वीडियो एक शॉर्ट फिल्म है. जिसे शाहरुख़ के थिएटर के टाइम के एक दोस्त दिनेश लखनपाल ने बनाई है.
2. ये फिल्म तब बनी थी जब आज से 25 साल पहले शाहरुख़ ने बॉलीवुड की शुरुआत की थी.
3. वैसे तो शाहरुख ने बॉलीवुड में जो अपनी पहली फिल्म साइन की थी, वो ‘दिल आसना है’ थी. लेकिन किन्हीं कारणों से दिल आसना है रिलीज़ नहीं हो पाई थी. और उनकी पहली फिल्म रही दीवाना. जिसमें शाहरुख़ ने दिव्या भारती के साथ काम किया था.
4. जिस आदमी ने ये वीडियो लगाया है. और जो बातें यू-ट्यूब पर लिखी हैं. वो जिस अंदाज़ में लिखी गई हैं. ये आदमी दिनेश लखनपाल का कोई करीबी है.
5. एक और बात जो वीडियो के साथ लिखी गई है. वो ये कि इस फिल्म को करने के लिए शाहरुख को 3000 रुपये मिले थे. और आज वही शाहरुख़ खान अपनी एक फिल्म के लिए लाख-दो लाख नहीं करोड़ों लेते हैं.
आप वीडियो देखिए. ये ऐसे वीडियो हैं जो आसानी से नहीं मिलते. ऐसे ही किसी आर्काइव में पड़े-पड़े बर्बाद हो जाते हैं. लेकिन खुशकिस्मती से ये वीडियो सामने आया है.
इस शॉर्ट फिल्म का नाम है- महान कर्ज