बिग बॉस 14 के घर में नजर आ रहे राहुल वैद्या ने बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज कर दिया है. बीती रात राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते नजर आएं. राहुल वैद्य का यह अंदाज देखने के बाद बिग बॉस के घर में सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे थें.
राहुल के प्रपोज करने के बाद दिशा परमार भी झूमती हुई नजर आई थीं. वैसे राहुल वैद्य के खुलासे के बाद फैंस हैरान हो गए हैं. वैसे कुछ फैंस राहुल वैद्य के फैसले से बहुत ज्यादा खुश भी नजर आ रहे हैं. वैसे अभी तक राहुल वैद्य ने दिशा परमार को अपना दोस्त ही बताया था अचानक अपनी दिल की बात कह दी. यह फैंस को समझ नहीं आ रहा है.
/s शहनाज गिल के पिता ने दिया बयान, जानें क्या है वजह
वहीं राहुल वैद्य कि मां भी इस विषय पर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं. राहुल वैद्य कि मां का कहना है कि मैं अपने बेटे के फैसला से बहुत ज्यादा खुश हूं लेकिन अभी तक मुझे यहीं पता था कि दिशा परमार और राहुल एक- दूसरे के दोस्त है लेकिन मुझे अच्छा लगा कि मेरे बेटे ने दिशा परमार को चुना है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: मेकर्स ने दिया अभिनव शुक्ला को ये टास्क, यूजर्स ने कमेंट कर