सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ती की किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस आराधना शर्मा के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. एक इंटरव्यू के दौरान आराधना शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि उस डायरेक्टर ने मुझे गलत तरीके से छुने कि कोशिश किया था. जिससे मैं कमरे में घबरा गई थी, और डरकर बाहर आ गई थी. इसके साथ ही आराधना ने अपने स्ट्रगल के दिन के काफी सारी परेशानियों को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह पुणे में पढ़ाई कर रही थी, उस वक्त किसी ने उन्हें लव सीन का रोल ऑफर किया औऱ फिर मौके का फायदा उठाने कि कोशिश किया, जिस वक्त आराधना ने हिम्मत से काम लिया औऱ खुद को वहां से बाहर किया.
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता से जल्दी होगी करण कुंद्रा की विदाई, फैंस से कही ये
उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों तक इस बात को अपने अंदर ही दबाए रखी, और उसके बाद उन्होंने बहुत हिम्मत होने के बाद इस बात को शेयर किया. तारक मेहता सीरियल के अलावा आराधना और भी कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, जहां उनके काम की खूब तारीफ की जाती है. आराधना के चाहने वालों की कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित पर प्यार बरसाती नजर आईं रेखा
इससे पहले वह सीरियल अलादिन में सुल्ताना तमन्ना के रोल में नजर आ चुकी है. जहां फैंस ने इन्हें खूब सारा प्यार दिया था.
ये भी पढ़ें- संजना की पहली फिल्म जो आजतक सिनेमा घर नहीं पहुंचीं
आराधना का शुरुआती कैरियर काफी ज्यादा स्ट्रग्ल से भरा हुआ था, जिसमें उन्होंने कई तरह कि परेशानियों का सामना किया है. खैर इन दिनों आराधना अपने कैरियर पर अच्छे जगह पहुंच गई हैं.