टीवी जगत के मशहूर एक्टर निशांत मलखानी ने हाल ही में बिग बॉस में एंट्री मारी है. कुछ समय पहले दर्शके इन्हें सीरियल ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में खूब पसंद करते थें. इस सीरियल में इनका अंदाज दर्शकों कोकाफी पसंद आता था.
दरअसल, घर में आज रात कैप्टसीं का टास्क खत्म होने के बाद पहले कैप्टन का ऐलान कर दिया जाएगा. खबर है कि सिद्धार्थ मलखानी इस सीजन के पहले कप्तान बनने वाले हैं.
निशांत मलखानी के आने के बाद इस शो के पत्ते धीरे-धीरे खुलते नजर आ रहे हैं. शो की शुरुआत से ही वो हर कदम फूंक- फूंककर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टीआरपी घोटाले के बहाने मीडिया पर शिकंजा
वहीं फैंस निशांत मलखानी के कैप्टन बनने की खबर को सुनने के बाद से फूले नहीं समा रहे हैं. एक यूजर ने कमेट करते हुए कहा है कि भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि निक्की नहीं बनी वरना इसका इगो तो बिग बॉस से भी ज्यादा बड़ा है.
ये भी पढ़ें- शाहजादा अलीः बच्चों के संसार में झांकने का प्रयास….’’
कैप्टेंसी के टास्क के दौरान निक्की और जान कुमार सानू के बीच खूब लड़ाई हुई थीं. दोनों एक- दूसरे से खूब भीड़ते नजर आ रहे थें.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 में होगी रिया चक्रवर्ती की एंट्री! दुनिया को बताएंगी अपनी सच्चाई
वहीं बीती रात बिग बॉस ने पवित्रा और एजाज खान को रेड जोन में रखने के लिए कहा है. रेड जोन में जो भी कंटेस्टेंट होगें उन्हें एलिमिनेशन का सबसे ज्यादा खतरा है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर से बाहर आते ही दुल्हन बनने की तैयारी करेंगी गौहर खान, जल्द होगी शादी
वहीं बिग बॉस के कुछ मेंबर्स ऐसे भी हैं जो निशांत मलखानी के एंट्री से खुश नहीं हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या यह अपना टास्क सभी से कर पाएंगे या लोगों के इनकी बॉन्डिंग कैसी होगी. अब देखना यह है कि आगे होता क्या है.