कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ को बीते रविवार को 5 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर इस सीरियल में काम करने वाले सभी कलाकार काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थें. उन्होंने इस सीरियल को आगे बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत किया है.
इस खास मौके पर सभी कलाकारों ने मिलकर सेट पर खूब जश्न मनाया है. जिसकी तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस सीरियल को देखने वाले फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने लिखा है कि मेहनत के 5 साल आपके प्यार और भरोसे के लिए धन्यवाद. वहीं रुबीना दिलैक कि ऑनस्क्रिन सास काम्या पंजाबी ने जमकर सेट पर धमाल मचाया है. जिसे देखकर फैंस भी खुसी से झूम उठे हैं.
बता दें कि काम्या पंजाबी इस सीरियल में प्रीतो का किरदार निभाती हैं. उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन पति सुरेश बेरी के साथ जमकर फोटो क्लिक करवाई है. जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन लोगों ने सेट पर कितना मस्ती किया होगा.
काम्या पंजाबी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सम भाग जाता है चीजे बदल जाती हैं लेकिन एक ही चीज नहीं बदलती हैं वह है प्रीतो और हरक की जोड़ी .
कुछ वक्त पहले इस सीरियल में नए चेहरे कि एंट्री हुई है रुबीना दिलैक एक बार फिर सौम्या के रूप में वापसी करेंगी. बता दें कि इस सीरियल ने रुबीना दिलैक को बहुत ज्यादा लोकप्रियता दिलाई है. इसके साथ ही प्रीतो के एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद करते हैं.