एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 5 में हिना खान धमाल मचाने वाली है. इसके प्रोमो को देखने के बाद से ही फैंस को इस शो का इंतजार था. फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई जब उन्हें पता चला कि नागिन शो कब ऑन एयर होगा.

कुछ समय पहले ही नागिन 5 का नया प्रोमो लॉच किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 9 अगस्त से ऑन एयर होगा.

यानि नागिन 4 खत्म होने के कुछ दिन बाद ही नागिन 5 शुरू हो जाएगा. चैनल ने नागिन का स्लॉट रात को 8 बजे का दिया है. अब से आप हर रविवार को आप रात 8 बजे नागिन देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के ट्वीट पर भड़कीं कंगना, नेपोटिज्म पर पूछे कई सवाल

नागिन 5 के प्रोमो में हिना खान नागिन के लुक में नजर आ रही हैं.इस लुक को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हिना के नए अवतार को देखने के लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थें.

ये भी पढ़ं- अंकिता लोखंडें ने पोस्ट शेयर कर दिया ये इशारा- ‘मुझे कोई खरीद नहीं सकता’

हिना अपने ड्रेस के साथ-साथ मैंचिंग ज्वैलरी भी पहनी हुई हैं जिसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.हिना ने लाल और गोल्डन कलर का आउटफीट पहना हुआ है. इस लुक में हिना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

फैंस हिना के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हिना कि फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. फैंस इन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार देने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- रजत बारमेचा ने अक्टूबर तक घर छोड़ा

बता दें हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से किया था इस सीरियल में भी फैंस ने हिना के लुक को खूब पसंद किया था. हिना खान सीरियल में एक संस्कारी बहू और बेटी के किरदार में नजर आई हैं. हिना खान का यह लुक घर-घर में छाया था.

कुछ वक्त पहले हिना खान बिग बॉस में भी नजर आई थीं. फैंस हिना खान को वहां भी खूब पसंद किए थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...