सीरियल कुमकुम भाग्य के एक्टर्स की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है, सृति झा और शब्बीर आहूवालिया ने इस शो के 2000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. यह सीरियल पिछले 7 सालों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएं हुए है.

बता दें कि साल 2014 में इस सीरियल की शुरुआत हुई थी, तबसे लेकर अब तक इस सीरियल ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएं हुए है. फैंस आज भी इस सीरियल को बड़े चाव से देखा पसंद करते हैं. यह सीरियल पहला ऐसा शो है जो अब तक 2000 एपिसोड पूरे किए हैं. अब तक बालाजी के किसी भी शो ने ऐसा कमाल नहीं किया है. जबकी बाला जी टेलिफिल्मस में एक से बढ़कर एक शो पड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : पहली फाइनलिस्ट बनीं राखी सावंत, इस शख्स की वजह से

Gorgeousness overload

इस सीरियल ने फैंस के दिल में अपनी जगह बना रखा है. इस सीरियल के सभी किरदार मिलकर एक साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सभी एक्टर एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan : फतेह से बदला लेगी जैस्मिन, टूटेगा तेजो-अंगद का रिश्ता

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीती रात ही कुुमकुम भाग्य का 2000वां एपिसोड लॉच किया गया है. इस खास मौके पर एकता कपूर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आईं. एकता कपूर ने अपने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : Devoleena की वजह से रूका ‘टिकट टू फिनाले’ का फैसला तो घरवालों ने मचाया बवाल

सोशल मीडिया पर सृति झा और शब्बीर आहूवालिया की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. कुमकुम भाग्य का पूरा परिवार जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही शब्बीर और सृति को फैंस खूब बधाई देते नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...