लॉस एंजिल्स के 19वें वार्षिक भारतीय फिल्म महोत्सव में थमिज की फिल्म‘‘सेठथुमन (सुअर)’’,साजिन बाबू द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘‘बिरयानी’’,अभिनेत्री कनिकु श्रुति, अजीतपाल सिंह की फिल्म ‘फायरइन द माउंटेंस’ ,करिष्मादेव दुबे की फिल्म ‘बिट्टू’,रीमा दास की फिल्म‘फाॅर ईच अदर’,आरती ने हर्ष की लघुफिल्म ‘‘द सॉन्ग वी सैंग’’ और आरती ने हर्ष की फिल्म ‘‘द सॉन्ग वी सैंग’’ ने भारत का किया नाम रोशन

अमरीका के कैलीफोर्निया शहर में लॉस एंजिल्स का भारतीय फिल्म महोत्सव यानी कि ‘इफ्फला (आई एफ एफ एल ए -प्थ्थ्स्। )’ एक गैर-लाभकारी संगठन है,जो फिल्मों का प्रदर्शन करने के अलावा भारतीय डायस्पोर के विविध दृष्टिकोणों को बढ़ावा देकर भारतीय सिनेमा और संस्कृति के प्रसार के प्रति समर्पित है.‘इफ्फला’ फिछले 19 वर्षों से हर वर्ष फीचर फिल्मों के साथ ही लघु फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करता आ रहा है. कोविड 19 के चलते इस फिल्मोत्सव के 19 वें संस्करण का ‘वच्युअर्ल’आयोजन संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- Nisha Rawal लेंगी बेटे की कस्टडी, कहा- ‘करण नहीं रखना चाहते साथ’

अमरीका में लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएएलए) ने 27 मई को महोत्सव के 19वें संस्करण के लिए अपने ग्रैंड जूरी विजेताओं और ऑडियंस अवार्ड्स की घोषणा की, जो जिसका आयोजन वच्र्युअल किया गया था. यह फिल्मोत्स ववच्र्युअली 20 से 27 मई तक पूरे कैलीफोर्निया के साथ ही पहली बार भारत में उपलब्ध रहा. इस वर्ष इस फिल्म समारोह में कुल चालिस फिल्में शामिल हंई,जिनमें दो विश्व सिनेमा,8 नार्थ अमेरिकन,पाॅंच यूएस और 18 लॉस एंजिल्स प्रीमियर शामिल हैं. यह फिल्में 16 महिला निर्देशकों के साथ 17 भाषाओं में बनी है.

पुरस्कार विजेताओं को लेकर ज्यूरीउवाचःं
तमिल निर्देशक थमिज की पहली फिल्म से थुमन (सुअर) को सर्वश्रेष्ठ फीचर का ग्रैंड जूरी पुरस्कार से नवाजे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए विशेष ज्यूरी ने कहा-‘‘सर्वश्रेष्ठ फीचर के लिए ग्रैंड जूरी पुरस्कार एक ऐसी फिल्म को दिया गया,जिसने हमें फिल्म निर्माण और नाटकीयता दोनों के मामले में काफी प्रभावित किया. यह एक अभूतपूर्व पहली विशेषता है, कोमल और प्रभावशाली, दिल और हिम्मत के साथ की गई, जो एक ही समय में बहुत स्पष्ट और बहुत परिपक्व और जटिल है.हम थमिज के लिए एक उज्ज्वल भविष्य देखते हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं .‘

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...