दीवाली के मौके पर टीवी स्टार जमकर जश्न मनाते नजर आते हैं. अपनी खुशियों के साथ- साथ ये टीवी स्टार अपने दोस्त के खुशियों में भी शिरकत करना नहीं भूलते हैं. तभी टीवी की गि मौनी रॉय दीवाली के जश्न को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपनी दोस्त आमना शारीफ के घर गई.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में आमना शरीफ और मौनी रॉय एक साथ नजर आ रही हैं. ये दों अदाकराएं साथ में बहुत ज्यादा प्यारी लग रही हैं. एक तस्वीर में आमना शरीफ अपने पति अमित कपूर के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं.
ये भी पढ़ें- सोनू निगम सोनू निगम बनाना चाहता बनाना चाहता
View this post on Instagram
इस तस्वीर में इन दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है. शायद आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आमना शरीफ के पति अमित कपूर मौनी रॉय को अपनी मुंहबोली बह मानते हैं. इस रिश्ते की वहज से मौनी रॉय और आमना शरीफ की दोस्ती बेहद खास है.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने सबके सामने लगाए ब्यॉफ्रेंड विक्की जैन को डांट , फैंस ने
वहीं आमना शरीफ ने मेहमानों के साथ जमकर तस्वीर क्लिक करवाई है. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रही हैं. आमना शरीफ की प्यारी सी तस्वीर को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि हर कोई इन अदाकाराओं की तस्वीर के बारे में बात कर रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- दीवाली 2020: दीवाली के दिन अंकिता लोखेंडे ने अपने ब्यॉफ्रेंड के लिए किया
दीवाली सेलिब्रेश के दौरान मौनी रॉय व्हाईट गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आई. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आमना शरीफ ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थीं. जो उनके लुक में और भी ज्यादा चार चांद लगा रहा था.