1997 में प्रदर्षित फिल्म ‘‘बार्डर’’ के गीत ‘‘संदेश आते हैं कि घर कब आएंगे ..’’का अपनी आवाज में स्वरबद्ध कर पूरे देश में गायक को तौर पर छा चुके गायक सोनू निगम पिछले 25 वर्षों से सक्रिय है. वह ‘बरसात,‘सीमा’,‘हसीना मान जाएगी’,‘दुल्हन हम ले जाएंगे ,‘
कभी खुशी कभी गम’,‘कल हो ना हो’, ‘साथिया’,‘मैं हूं ना’,‘वीर-जारा’, ‘गरम मसाला’,‘ओम शांति ओम’, ‘अग्निपथ’, ‘ट्वायलेट एक प्ररेम कथा’’ सहित सैकड़ों फिल्मों के गीत गा चुके हैं.
तो वहीं वह ‘काश आप हमारे होते’,व ‘लव इन नेपाल’,‘प्यारा दुष्मन’सहित आठ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं.इनमें से ‘लव इन नेपाल’में फ्लोरा सैनी तथा ‘‘काश आप हमारे होते में राजबब्बर की बेटी जुही बब्बर के संग हीरो बनकर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने सबके सामने लगाए ब्यॉफ्रेंड विक्की जैन को डांट , फैंस ने
इन दिनों वह अपने नए सिंगल सोनू निगम की ही भांति फिलहाल दुर्बइ में रह रहा उनका बेटा नेवान भी पैदाइषी गायक है.मगर सोनू निगम का दावा है कि वह अपने बेटे को गायक नहीं बनाना चाहते,कम से कम भारत में कदापि नही. हाल ही में उन्होने एक अखबार से बात करते हुए कहा अपने बेटे को लेकर कहा -‘‘सच कहूँ,
ये भी पढ़ें- दीवाली 2020: दीवाली के दिन अंकिता लोखेंडे ने अपने ब्यॉफ्रेंड के लिए किया
मैं नहीं चाहता कि वह एक गायक बने, कम से कम इस देश में नहीं.वैसे भी वह मुंबई में नहीं रहता.वह दुर्बइ में रहता है. मैं पहले ही उसे भारत सबाहर निकाल चुका हूं.माना कि वह जन्मजात गायक है,लेकिन उसके जीवन में एक और दिलचस्पी है. अब तक वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सबसे शीर्ष गेमर्स में से एक बन चुका है.‘