टीवी की जानीमानी अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने लेटेस्ट फोटो से सोशल मीडिया पर लोगों की हलचल बढ़ा दी है. इनकी लेटेस्ट तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह किसी शूटिंग की सेट पर हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी साथ निभाना साथिया से सभी के दिलों पर राज करने लगी थीं.

दरअसल, इस तस्वीर में देवोलीना भट्टाचार्जी एक संस्कारी बहू के रूप में नजर आ रही हैं. जिसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि सीरियल साथ निभाना साथिया 2 की शूटिंग शुरू हो गई है.

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू एक संस्कारी बहू थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लॉकडाउन में सीरियल्स के पुराने एपिसोड़ को दोबरा प्रसारित किया जा रहा था और अंदाजा लगाया गया कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस सभी को देखते हुए शो कि प्रॉड्यूसर रश्मि शर्मा ने भी इस बात को पक्का कर दिया है कि साथ निभाना साथिया पार्ट 2 आएगा.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना के नए वीडियो पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी की यह तस्वीर इस तरफ इशारा कर रही है कि साथ निभाना साथिया की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फैंस इस खबर को जानने के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उन्हें इंतजार है पर्दे पर फिर से गोपी बहू को देखने का.

ये भी पढ़ें- पार्थ समथान कसौटी जिंदगी के सेट पर नहीं करते किसी से बात, जल्द कहने

देबोलीना भट्टाचार्जी इस लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है. और हाथ  जोड़े मंदिर के सामने नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन

 

View this post on Instagram

 

Aa Rahi He Apki GOPI BAHU.❤???

A post shared by Devoleena_Assamiya_ (@devoleena_assamiya) on

खबर है कि साथ निभाना साथिया कि मशहूर सासू मां रुपल पटेल यानि कोकिला बहन भी नजर आएंगी. रुपल को सासू मां के किरदार में खूब पसंद किया जा रहा था. रुपल को दोबारा देखने के लिए फैंस भी बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उम्मीद है कि पहले की तरह इस बार भी इस सीरियल को प्यार मिलेगा. अब देखना ये है कि पार्ट टू की कहानी पहले वाले सीरियल्स से कितनी अलग है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...