एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन 5 में हिना खान अपने किरदार को खतेम करके जा चुकी हैं. हिना खान के जाते ही अभिनेत्री सुरभी चंदना की एंटी हो चुकी है. सुरभी अपने दमदार किरदार से एंट्री मार चुकी है.
सुरभी को इस नए अवतार में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सुरभी इस सीरियल में नागिन के किरदार में नजर रही हैं. सुरभी के की एंटी लाल रंग के ड्रेस में हुई जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
बता दें टीवी के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले शरद मल्होत्रा इस शो निगेटीव रोल में नजर आने वाले हैं. शरद मल्होत्रा का कहना है कि उनकी वाइफ रिस्पी उन्हें निगेटिव रोल में देखकर पहचान ही नहीं पाई.
ये भी पढ़ें- पार्थ समथान कसौटी जिंदगी के सेट पर नहीं करते किसी से बात, जल्द कहने
इस बात का खुलासा खुद शरद मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में किया है कि मेरी पत्नी और मां कहना था कि मैं हमेशा से एक संस्कारी बेटा और पति रहा हूं इस रोल में वह मुझे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. दोनों मुझे संस्कारी शरद मल्होत्रा देखना चाहते हैं.
शरद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा चाहे मैं जैसा भी हूं मेरी मां और पत्नी को मैं पसंद आ रहा हूं. वह लोग इस बात से खुश है कि मैं इस शो का हिस्सा हूं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन
अब हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है इस शो को अच्छा और सुपरहिट बनाने का, हम पूरी केशिश कर रहे हैं कि इस शो को बेहतर बनाएं.
ये भी पढ़ें- ‘रागिनी MMS’ फेम दिव्या अग्रवाल की फैन ने किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने खुद लगाई लताड़
मैं इस सीरियल में वीर का किरदार निभा रहा हूं , मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे इश किरदार में पसंद करेंगे, वैसे में अपने असल जिंदगी में आज भी शांत हूं और वैसा ही हूं जैसे पहले था.