टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज को अपने घर ले आती है. उस जीवन में आगे बढ़ने के लिए समझाती है. तो दूसरी तरफ मालविका जीके से कहती है, कैसे अनुज ने उसे छोड़ दिया. जीके कहते हैं कि तुम भी तो अनुज को छोड़कर चली गई थी. शो के आने वाले एपिसोड में वैलेंटाइन एपिसोड देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अपने दिल की बात अनुज से कहने वाली है. अनुज 26 साल से अपने प्यार का इंतजार कर रहा है. बताया जा रहा है कि वैंलेटाइन एपिसोड में अनुपमा अनुज से अपने प्यार का इजहार करने वाली है.
ये भी पढ़ें- पति रितेश से अलग हुईं Rakhi Sawant, शेयर किया ये पोस्ट
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बाबूजी फिर से अनुपमा को नई शुरुआत करने के लिए कहेंगे. बाबू जी अनुपमा से कहेंगे कि वह जो भी कर रही है, सही है. अनु समर को साथ में रहने के लिए कहती है. इसके लिए बाबूजी मान जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हप्पू सिंह असल जिंदगी में बने दूसरी बार पापा, सीरियल में हैं 9 बच्चों के पिता
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि समर वैलेंटाइन डे के बारे में अनुज और अनुपमा को बताता है. दोनों सुनकर शरमा जाते हैं. तो वहीं वनराज पारितोष से कहता है कि उन्हें ऐलान करने की जरूरत है कि मालविका कपाड़िया बिजनेस की नयी हेड है.
View this post on Instagram
तो वहीं बाबूजी वनराज और तोशू को कहते हैं कि वो अपना काम करे लेकिन अनुपमा और अनुज को परेशान न करे. दूसरी तरफ अनुज रहने के लिए होटल जाने लगता है. लेकिन अनुपमा उसे रोक लेती है.