टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का प्रीक्वल सुर्खियों में छाया हुआ है. दर्शकों को इस प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. 17 साल पहले अनुपमा के जीवन में क्या हुआ था, अब आप इस शो में देख पाएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहे ‘अनुपमा- नमस्ते अमेरिका’ के एपिसोड्स में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा.
शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा. अनुपमा प्रीक्वल (Anupamaa) का पहला प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अनुपमा अपनी नई यात्रा को दिखने के लिए सभी का स्वागत करती दिख रही है. अनुपमा की कहानी कहां से शुरू हुई, अनुपमा को किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा औऱ भी शो से जुड़े दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से नौकरों की तरह बिहेव करेगा विराट
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि 17 साल पहले अनुपमा की जिंदगी में क्या हुआ? 28 साल की अनुपमा के जीवन का क्या था टर्निंग प्वाइंट? शो में कौन थी मोटी बा, शाह परिवार का बेटा वनराज क्या हमेशा से गुस्सैल मिजाज का ही था.. शो में आपको इंटरेस्टिंग मोड़ देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, प्रीक्वल में वनराज का लवलाइफ भी देखने को मिलेगा. पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी अनुपमा- नमस्ते अमेरिका में नजर आएंगी. वह वनराज की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगी. शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा-काव्या से पहले भी वनराज की एक और गर्लफ्रेंड थी.
ये भी पढ़ें- इस महीने हो सकती है आलिया-रणबीर की सगाई
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि शुरू से ही अनुपमा के लाइफ में प्यार की कमी रही है. भले ही उसके तीन बच्चे हैं. प्रीक्वल में फिर से वनराज और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का पुराना प्रेम देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
अनुपमा प्रीक्वल शो 25 अप्रैल से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा. शो का नाम नमस्ते अमेरिका अनुपमा 2007 बताया जा रहा है. अनुपमा की ये यात्रा अमेरिका में शुरू होने वाली है जहां 17 साल पहले उनका पूरा जीवन बदल गया था जब वह सिर्फ 28 साल की थी.
ये भी पढ़ें- सपनों का जगह से कोई संबंध नहीं होता: समीक्षा भटनागर
View this post on Instagram
प्रीक्वल में आप देख सकेंगे कि शादी के 10 साल बाद अनुपमा के साथ क्या हुआ था. वह और वनराज साथ कैसे रहते थे. खबरों की मानें तो सीरियल ‘अनुपमा’ के प्रीक्वल में टीवी अदाकारा सरिता जोशी भी नजर आएंगी. प्रीक्वल में सरिता जोशी एक खास किरदार निभाने वाली हैं.