बदलते मौसम में पर्यटन के दस्तूर भी बदल रहे हैं. आज पर्यटक सर्दियों में भी पहाड़ों की ठंड का मजा लेना चाहते हैं. पहले लोग गरमी में ही पहाड़ों पर जाना पसंद करते थे. सर्दी में पहाड़ों पर पर्यटन को ‘औफ सीजन’ माना जाता था. उस समय सर्दी में पहाड़ों में पर्यटन सस्ता माना जाता था. होटल में रहने का खर्च व वहां घूमनाफिरना कम होता था.
अब हालात बदल गए हैं. अब पर्यटक सर्दी में पहाड़ों पर घूमने को प्राथमिकता देने लगे हैं. इस का सब से बड़ा कारण पहाड़ों की बर्फ का आनंद लेना है. सर्दी में पहाड़ों पर घूमने वालों की भीड़ नहीं रहती है. जिस से घूमने में सुकून मिलता है. अब पहाड़ों पर सर्दी में पर्यटन को ‘औफ सीजन’ नहीं माना जाता है.
सर्दी के मौसम में बर्फबारी देखने का अपना अलग ही मजा है. जिन लोगों को इस मौसम में पहाड़ों की बर्फबारी देखना और बर्फ में खेलना पसंद है वह पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं. इस के अलावा कुछ पर्यटक शांति की तलाश में पर्यटन करना चाहते हैं. वे भी इस मौसम को ही पसंद करते हैं.
गरमी में पर्यटन स्थलों पर इतनी भीड़ होने लगी है कि वहां जाना और रुकना महंगा और असुविधाजनक हो गया है. ऐसे में पहाड़ों पर सर्दी में जाने का ही बेहतर विकल्प रह गया है. सर्दी में पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो यह तय करना जरूरी है कि कहां जाएं, जहां आप को आनंद मिल सके?
देश में कई ऐसे पर्यटन क्षेत्र हैं जहां आप को चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी. बर्फ से ढकी पहाडि़यां और पेड़पौधे मन मोह लेंगे. जो लोग स्कैटिंग जैसी ऐक्टिविटीज के लिए सर्दी में पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं वह भी ऐसी जगहों का चुनाव करें तो अच्छा होगा. पहाड़ी पर्यटन स्थलों में ज्यादातर हिमाचल, उतराखंड और नौर्थ ईस्ट हैं.