सर्दी के मौसम में ठंड की मार से खुद को सुरक्षित रखना मुश्किल काम होता है. लेकिन अगर इस मौसम में खुद की सुरक्षा नहीं की गई तो यह लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी होता है कि इस की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली जाए. इस के लिए आप के पास कुछ खास विंटर एप्लायंसेज का होना जरूरी है ताकि सर्दी में सेफ रहने के साथसाथ आप मौसम को भी जीभर कर एंजौय कर पाएं. तो आइए जानते हैं इन के बारे में-
इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड
अभी तक आपने विंटर्स में खुद को वार्म रखने के लिए रबर हौट वाटर बैग तो खूब इस्तेमाल किया होगा. लेकिन इस में पानी गरम करने का झंझट बहुत ज्यादा होता है और साथ ही, ज्यादा टाइम भी लगता है. इस वजह से अकसर आप इसे इस्तेमाल करने से कतराते होंगे लेकिन अब आप की इस परेशानी के समाधान के रूप में एक बैटर औप्शन मिलता है इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड के रूप में, जो आप को वार्म रखने के साथसाथ आप के बिस्तर को भी वार्म रखने का काम करता है.
इस के लिए आप को बस अपने बैड के साथ में लगे स्विच में इसे 10-15 मिनट के लिए चार्ज करना है और फिर इसे अपने बिस्तर में रख कर खुद को विंटर्स में वार्म फील करवाने का मजा उठाना है. यही नहीं, ये बैकपेन से रिलीफ पहुंचाने में भी मदद करता है. यह एक तरह से हीट थेरैपी है और हीट थेरैपी ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करने का काम करती है. इस से न्यूट्रिएंट्स और औक्सीजन मसल्स व जौइंट्स तक पहुंच कर डैमेज मसल्स को इंप्रूव कर के जौइंट्स में जकड़न जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं.
लेकिन इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड का इस्तेमाल हमेशा लो लैवल सैटिंग मोड से ही करना चाहिए, जिसे आप हीटिंग सैटिंग मोड से सैट कर सकते हैं क्योंकि इस से आप इस का इस्तेमाल लंबे समय तक कर पाएंगे और इस से जलने का डर भी नहीं रहेगा. आप जब भी इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड खरीदें तो देखें कि उस में औटोमेटिक शटऔफ फीचर जरूर हो, जो ओवरहीटिंग और बर्न होने से बचाने में मदद करेगा. ये आप को 300 से ले कर 1,000 रुपए में अच्छे फीचर्स के साथ मिल जाएंगे. तो फिर इस विंटर्स में खुद को वार्म रखें इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड से.
रूम हीटर
विंटर्स में हर कोई मौसम का लुत्फ तो उठाना चाहता है, लेकिन बाहर की ठिठुरती ठंड हमें घर से बाहर तो क्या, कंबल से निकलने भी नहीं देती है. बस, मजबूरी के कारण घर से बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह भले ही बाहर के टैंपरेचर को कंट्रोल न कर पाए लेकिन अपने रूम को तो वार्म रख सके ताकि जब बाहर से घर आए तो उसे अपना कमरा वार्म व कोजी मिले. ऐसे में रूम हीटर्स आप के बड़े काम आएंगे. ये अपनी हीटिंग टैक्नोलौजी के कारण विंटर्स में रूम को वार्म रखते हैं.
बाजार में आज अलगअलग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. जैसे, रेडिएंट ट्यूब हीटर, जो सस्ता होने के कारण सब से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस में रेडिएशन प्लेट होती है जो सब से पहले आसपास की चीजों को गरम करती है. यह आप को 500 रुपए तक में मिल जाएगा. वहीं, फैन ब्लोअर रूम हीटर काफी पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये काफी सेफ माने जाते हैं. असल में इस में एक फैन होता है जो गरम एलिमैंट पर हवा को संचारित करता है जिस के द्वारा हवा गरम हो कर पूरे रूम में फैल कर रूम को वार्म बनाने में मदद करती है. यह आप को 1,500-3,000 के बीच मिल जाएगा.
इसी तरह पीटीसी रूम हीटर, जिसे पौजिटिव टैंपरेचर एफिशिएंट रूम हीटर भी कहा जाता है. इस तरह के हीटर्स में पीटीसी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, जो तापमान के हिसाब से कमरे को वार्म रखने में मदद करते हैं. ये कमरे के माहौल को आरामदायक बनाने के साथ तेज हीटिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं और सेफ्टी के मामले में भी इन का कोई जवाब नहीं. हालांकि ये थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन कमरे के कंफर्ट को बनाए रखने में इन का अहम रोल होता है.
और अब बात आती है, औयल फिल्ड रूम हीटर की. इस में हीट ट्रांसफर करने के लिए औयल और रेडिएटर का इस्तेमाल किया जाता है. सब से पहले औयल को रेडिएटर में सर्कुलेट किया जाता है, जिस से रेडिएटर के बड़े सतह क्षेत्र के साथ, ताप अच्छे से विसर्जित होता है. कमरे को आरामदायक बनाने के लिए हीटर का टैंपरेचर थर्मोस्टेट के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है. औक्सीजन बर्निंग प्रौब्लम इस तरह के हीटर्स में न के बराबर होती है, इसलिए ये महंगे होते हैं.
गीजर
विंटर का मौसम लगभग आ ही गया है. ऐसे में हर घर में सर्दी में गीजर की जरूरत महसूस होती ही है. न सिर्फ बाथरूम में बल्कि किचन में भी, जिस से आप के नहाने से ले कर आप का किचन में काम करना भी सुविधाजनक हो सके. लेकिन घर में गीजर को यों ही खरीद कर न ले आएं, बल्कि जब भी आप इसे खरीदें तो अपनी जरूरत, स्टाइल, कितने लोगों के लिए खरीदना है, वाटर हीटिंग का टाइम, प्राइस सब को ध्यान में रख कर खरीदें, ताकि विंटर में आराम मिलने के साथसाथ आप की जरूरत भी पूरी हो सके.
इस के लिए हम आप को बताते हैं कि आप को मार्केट में कई तरह के गीजर मिल जाएंगे, जिन में शामिल है, इंस्टेंट गीजर. ये गीजर आजकल काफी डिमांड में रहते हैं क्योंकि इन का कौम्पैक्ट डिजाइन छोटे बाथरूम और किचन के लिए बिलकुल उपयुक्त है. इस में इंसुलेटेड वाटर टैंक होता है, साथ ही, ये इंस्टैंट पानी को गरम करते हैं, जिस से ये किचन, बाथरूम में बड़े काम के साबित होते हैं. कोशिश करें इन्हें औफलाइन ही खरीदें ताकि आप को कोई भी छोटीबड़ी दिक्कत आने पर तुरंत समाधान मिल सके.
इसी के साथ गैस गीजर पानी को गरम करने के लिए लिक्विड पैट्रोलियम गैस का इस्तेमाल करते हैं. ये गीजर गरम पानी को लगातार प्रवाह प्रदान करते हैं, जिस से पानी तेजी से गरम होता है. और अगर आप के घर में पावर सप्लाई नहीं है, तब भी इस का असर आप पर नहीं पड़ेगा. ये कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए पानी को तेजी से गरम करने में सक्षम होते हैं.
वहीं स्टोरेज गीजर, जो बिजली से चलता है, उस में एकीकृत इंसुलेटेड पानी का टैंक होता है. इस में बड़े पैमाने पर पानी संग्रहीत किया जाता है, जिस से बारबार पानी गरम करने के झंझट से बचा जा सके. ये इंस्टैंट वाटर गीजर की तुलना में थोड़े सस्ते होते हैं. तो इस तरह आप भी अपनी जरूरत के हिसाब से इस विंटर्स गीजर को लगवा कर मिनटों में गरम पानी का लुत्फ उठा सकते हैं.
इलैक्ट्रिक बैड वार्मर
नाम सुन कर हैरान रह गए न आप भी. असल में ये इलैक्ट्रिक बैड वार्मर सर्दी में आप के बड़े काम आने वाला है. जब बिस्तर ठंडे हो जाते हैं, जिस कारण घंटों नींद नहीं आती है, ऐसे में यह वार्मर आप के बैड को सोने से पहले प्रीहीट करने का काम करता है, जिस से आप को सोते समय गरमाहट में नींद आ सके. इस में बहुत कम बिजली लगती है, क्योंकि इस में बहुत पतली कार्बन फाइबर वायर्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस में ब्लैंकेट का मैटीरियल ऐसा होता है, जिस से आग लगने का डर नहीं होता है. बस, जरूरत होती है इस ब्लैंकेट को इलैक्ट्रिक सर्किट में प्लगइन करने की और फिर रिमोट की मदद से आप टैंपरेचर को भी आसानी से सैट कर सकते हैं. ये आप को 2,000 से 4,000 रुपए में औनलाइन व औफलाइन मिल जाएंगे.
इलैक्ट्रिक फुट वार्मर
क्या सर्दी में आप के पैर भी ठंडे रहते हैं और आप को उन्हें गरम करने के लिए बारबार बिस्तर में जाना पड़ता है तो अब आप की इस परेशानी का अच्छा सा सौलूशन है, इलैक्ट्रिक फुट वार्मर. बस, इसे आप को प्लगइन करने की जरुरत है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस में टैंपरेचर को भी सैट कर सकते हैं. इस के पोर्टेबल डिजाइन के कारण आप इसे आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं. साथ ही, इस का सुपर सौफ्ट मैटीरियल पैरों को गरम रखने के साथसाथ उन्हें फुल कंफर्ट देने का भी काम करता है. अगर कीमत की बात की जाए तो ये काफी पौकेटफ्रैंडली है. तो फिर तैयार हैं न विंटर्स में खुद को कंफर्ट व वार्म रखने के लिए.