सर्दी के मौसम में ठंड की मार से खुद को सुरक्षित रखना मुश्किल काम होता है. लेकिन अगर इस मौसम में खुद की सुरक्षा नहीं की गई तो यह लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी होता है कि इस की तैयारी पहले से ही शुरू कर ली जाए. इस के लिए आप के पास कुछ खास विंटर एप्लायंसेज का होना जरूरी है ताकि सर्दी में सेफ रहने के साथसाथ आप मौसम को भी जीभर कर एंजौय कर पाएं. तो आइए जानते हैं इन के बारे में-
इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड
अभी तक आपने विंटर्स में खुद को वार्म रखने के लिए रबर हौट वाटर बैग तो खूब इस्तेमाल किया होगा. लेकिन इस में पानी गरम करने का झंझट बहुत ज्यादा होता है और साथ ही, ज्यादा टाइम भी लगता है. इस वजह से अकसर आप इसे इस्तेमाल करने से कतराते होंगे लेकिन अब आप की इस परेशानी के समाधान के रूप में एक बैटर औप्शन मिलता है इलैक्ट्रिक हीटिंग पैड के रूप में, जो आप को वार्म रखने के साथसाथ आप के बिस्तर को भी वार्म रखने का काम करता है.
इस के लिए आप को बस अपने बैड के साथ में लगे स्विच में इसे 10-15 मिनट के लिए चार्ज करना है और फिर इसे अपने बिस्तर में रख कर खुद को विंटर्स में वार्म फील करवाने का मजा उठाना है. यही नहीं, ये बैकपेन से रिलीफ पहुंचाने में भी मदद करता है. यह एक तरह से हीट थेरैपी है और हीट थेरैपी ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करने का काम करती है. इस से न्यूट्रिएंट्स और औक्सीजन मसल्स व जौइंट्स तक पहुंच कर डैमेज मसल्स को इंप्रूव कर के जौइंट्स में जकड़न जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं.