अंडमान निकोबार जोकि भारत का एक द्वीप समूह है. चारो तरफ से समुद्र से घिरा यह आईलैंड अपने प्रकृति नजारों और अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर है. अगर आप अपने छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रही हैं तो हम आपको कहेंगे की एक बार अंडमान की सैर पर जरुर जाएं सबसे खास बात जो यहां की है वो यह की यह एक फिशिंग स्पौट भी है. इस बार इन सब का आनंद लेने के लिये आप यहां जरुर आएं और फिशिंग का भी लुत्फ उठाएं.

राधानगर बीच

हैवलौक का राधानगर बीच अंडमान निकोबार के बेस्‍ट बीच में से एक है. एक मैगजीन द्वारा दुनिया के 7वें बेस्‍ट बीच की रैंक में शामिल हो चुका है. यहां स्‍पार्क जैसी चमकती रेत में सनसेट का एक अलग ही मजा है. राधानगर बीच पर स्नोर्कलिंग, फिसिंग गेम, स्‍वीमिंग और स्कूबा डाइविंग आदि पयर्टकों के लिए हैं.

एलीफैंट बीच

एलीफैंट बीच भी अंडमान और निकोबार समुद्र तट के खूबसूरत बीच में से एक है. हैवलौक द्वीप से इस बीच में जानें के लिए नाव से या फिर 30 मिनट के जंगल के रास्‍ते को पार करके जा सकते हैं. शांत समुद्र तट के शांत पानी का नेवी रंग, विविध प्रकार के समुद्री जीव और स्नोर्कलिंग का अलग ही मिलता है.

वि‍जयनगर बीच

हैवलौक का वि‍जयनगर बीच भी शानदार है. यहां पानी हवा में उछलता दिखाई देता है. तैराकी, नौकायन, फोटोग्राफी और वाटर सर्फिंग के लि‍ए यह बीच परफेक्‍ट है. यहां पर बीच के किनारे प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है. समुद्र के नीले पानी के कि‍नारे महुआ के पेड़ों की छाव का नजारा बेहद शानदार लगता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...