शादी किसी भी जोडे़ की जिंदगी के सब से अहम लमहों में से एक होती है. उस के बाद रोमरोम को गुदगुदा देने वाली बारी आती है यानी हनीमून पर जाने की. जीवन के इस खास समय को यादगार बनाने की तमन्ना जवान हो उठती है. 2 अजनबियों के लिए शादी के बंधन में बंधने के बाद यही मौका होता है एकदूसरे को समझने का, करीब आने का. आइए, कुछ ऐसी ही जगहों से आप को रूबरू कराएं जहां आप अपने जीवनसाथी के साथ यादगार पल गुजार सकें.

गोआ की मस्ती

आप की नई शादी हुई है और अपने जीवनसाथी के संग अंतरंग पल गुजारना चाहते हैं तो आप गोआ में हनीमून का प्लान कर सकते हैं. यहां के नीले, हरे समुद्री तट और यहां का फ्रैंक स्टाइल आप को एकदूसरे के साथ सुकून भरे पल तो देंगे ही, साथ ही आप यह कहे बिना नहीं रह पाएंगे कि जगह हो तो गोआ जैसी. आइए, चलते हैं यहां के नीले, हरे रंग के बीचों की ओर.

अंजुना बीच

समुद्र की लहरें जब पैरों को छू कर जाएं और मन में गुदगुदाहट का एहसास कराना हो तो अंजुना बीच जाना न भूलें. समुद्र के किनारे लहलहाते, झुके हुए खजूर के पेड़ और चमकीली रेत के नजारे इस बीच की खूबसूरती को चारचांद लगाते हैं. अंजुना बीच गोआ का बड़ा समुद्र तट है. डबोलिन एअरपोर्ट से इस की दूरी 57 किलोमीटर है. यह 3 हिस्सों में बंटा है. एक उत्तर, दूसरा दक्षिण और तीसरा इन दोनों के मध्य में. इस बीच के उत्तरी भाग में कई बड़े रैस्टोरैंट व होटल मौजूद हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ मनचाहे फूड का स्वाद चख सकेंगे, साथ ही यहां बहुत बड़ा साप्ताहिक बाजार हर बुधवार को लगता है. यहां कम दामों में अच्छी शौपिंग हो जाती है बशर्ते कि आप   मोलभाव करने में माहिर हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...