तकनीक, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के तालमेल से बने कनाडा को आज भी पर्यटन की सब से उम्दा जगह माना जाता है. यही आकर्षण पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देता है.
कनाडा दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है जहां विभिन्न संस्कृतियों का सुंदर मेल दिखाई देता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्ंिलटन ने भी कहा था कि कनाडा सभी संस्कृतियों को साथ ले कर शांति से आगे बढ़ने वाला एकमात्र देश है. जहां तक खूबसूरत नजारों और आकर्षक पर्यटन स्थलों वाले कनाडा के आकार की बात है तो रूस के बाद कनाडा का ही नंबर आता है. दुनियाभर में मशहूर प्रेयरीज के मैदानों से ले कर दूर तक फैले इस के अनछुए नजारे और तकनीक का सुंदर इस्तेमाल देखने के लिए पर्यटक दूरदूर से आते हैं.
कनाडा जितना प्राकृतिक खूबसूरती में आगे है उतना ही अर्थव्यवस्था और तकनीक के क्षेत्र में भी. विश्व के सब से अमीर देशों की सूची में शुमार कनाडा आर्थिक रूप से काफी संपन्न है.
भौगोलिक नजरिए से अगर बात करें तो कनाडा दुनिया के सब से मजबूत देश अमेरिका से सटा हुआ है लेकिन कनाडा की संस्कृति में अमेरिकी झलक कम ही दिखाई पड़ती है. कनाडा में अभी भी इंगलैंड का प्रभाव काफी ज्यादा है और इसे कोई भी पर्यटक वहां महसूस कर सकता है. अंगरेजी और फ्रैंच भाषा वाला कनाडा 1931 में यूनाइटेड किंगडम से पूरी तरह से आजाद हो गया था. उस के बाद से ही कनाडा लगातार विश्वभर में अपनी अलग राजनीतिक और सांस्कृतिक साख के लिए जाना जाता रहा है.