स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. इसके जरिए हमारे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. इनमें वौयस कौल से लेकर इंटरनेट ब्राउजिंग तक कई फीचर्स शामिल हैं. फोन में यूजर्स की कई निजी जानकारी भी सेव रहती है जैसे कौन्टैक्ट, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स आदि. ऐसे में अगर कभी आपका स्मार्टफोन खो जाए, तब आप क्या करेंगे.

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जो आपको फोन खोने के बाद की स्थिति में मदद करेंगी. साथ ही स्मार्टफोन यूजर को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.

फोन खोने के बाद अपनाएं ये टिप्स

  • स्मार्टफोन खोने के बाद आप तुरंत अपने मोबाइल औपरेटर को कौन्टैक्ट करें और सिम को ब्लौक करवाएं. जिससे आपकी सिम का कोई दुरुपयोग नहीं कर पाए. अगर आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता हो तो आप हैंडसेट को भी ब्लौक करवा सकते हैं. IMEI नंबर हैंडसेट का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. IMEI नंबर फोन से *#06# डायल करके पता लगाया जा सकता है.
  • फोन खो जाने पर आपको पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए. यहां भी आपको फोन का IMEI नंबर देना होगा. अगर आप अपना हैंडसेट या सिम ब्लौक कराना चाहते हैं तो औपरेटर को चोरी हुए फोन की पुलिस एफआईआर कौपी देनी होती है. साथ ही यह कौपी इंश्योरेंस क्लेम में भी काम आती है, अगर आपके हैंडसेट का इंश्योरेंस हुआ हो तो.

स्मार्टफोन के साथ बरतें ये सावधानियां

  • स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कौल्स के अलावा भी कई कामों के लिए किया जाता है जैसे ईमेल पढ़ने के लिए, सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने के लिए और शौपिंग समेत बैंकिंग एप्स का इस्तेमाल करने के लिए. ऐसे में आपको हमेशा अपने पासवर्ड्स को चेंज करते रहना चाहिए. साथ ही फोन में कोई भी बैंकिंग और पासवर्ड डिटेल्स सेव नहीं रखनी चाहिए.
  • फोन में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए. फोन का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से कोई भी तोड़ न पाए. आजकल फोन्स में कौम्बीनेशन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे कई औप्शन दिए गए होंगे. साथ ही आप फोन में लोकेशन औन कर सकते हैं. इससे फोन खोने के बाद आप इंटरनेट पर जाकर फोन को रिमोटली ब्लौक कर सकते हैं. साथ ही डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है.
  • फोन खोने के बाद यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान कौन्टैक्ट और फोटोज का होता है. ऐसे में आप फोन को हमेशा औनलाइन स्टोरेज सर्विस से सिंक करके रखें ताकि बाद में आप दोबारा अपने कौन्टैक्ट को वापस सेव कर पायें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...