दुनिया की सबसे बड़ी फोन कंपनी ऐपल ने WWDC 2017 में आईफोन और आईपैड के लिए अपने नए औपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 की घोषणा की है. ये अपडेट भारत के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. हर देश में अलग अलग समय से अपडेट मिलेगा. इस साल के अंत तक लोगों को यह नया औपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा. अपडेट लगभग 2.03GB का है, इसलिए वाई फाई का उपयोग बेहतर होगा.
अगर आपके पास आईफोन या आईपैड है तो आपको यह अपडेट मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी तैयारी कर लेनी चाहिए. क्योंकि आईओएस 11 एक बड़ा अपडेट है और यह आपकी डिवाइस को बदल देगा.
कैसे करें आईओएस 11 में अपडेट
बेहतर तरीका ये है कि आप सेटिंग्स में जाकर जेनरल पर क्लिक करें. यहां से सौफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें. आपको अपडेट का औप्शन दिखेगा यहां से अपडेट कर सकते हैं.
दूसरा तरीका ये है कि अपने आईफोन और आईपैड को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और iTunes सेटअप करें. यहां आपको औप्शन मिलेगा अपडेट कर लें.
कौन से डिवाइस में आईओएस 11 का अपडेट मिलेगा
आईपैड Air, आईपैड Air 2, आईपैड Pro, आईपैड mini 2, आईपैड mini 3, आईपैड mini 4, iPod touch 6th, आईफोन 5s, आईफोन SE, आईफोन 6/6 Plus, आईफोन 6s/6s Plus, आईफोन 7/7 Plus.
इन डिवाइस में नहीं मिलेगा आईओएस 11 का अपडेट
आईफोन 5, आईफोन 5c और आईपैड 4 में आईओएस 11 का अपडेट नहीं मिलेगा.
बैकअप लेना न भूलें
अपडेट करने से पहले अपनी डिवाइस का बैकअप बना लें. इसे कंप्यूटर या iCloud पर बना सकते हैं. अगर कुछ गलती हुई और डेटा खत्म हो गया तो आपको परेशान नहीं होना होगी. बैकअप लेने के लिए सेटिंग्स में जा कर iCloud पर क्लिक करें यहां बैकअप औप्शन मिलेगा जहां क्लिक कर सकते हैं.