आपने अक्सर फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस के साथ अन्य जगहों पर हैशटैग के बारे में सुना होगा या देखा होगा. माइक्रो ब्लौगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसे 10 साल पहले शुरू किया गया था. लेकिन इसे ट्विटर ने नहीं बल्कि किसी और शख्स ने शुरू किया था. इससे पहले इसका इस्तेमाल न के बराबर होता था.

कब और कैसे हुई थी हैशटैग की शुरुआत

3 अगस्त 2007 को सबसे पहले गूगल के पूर्व कर्मचारी क्रिस मेसिना ने हैशटैग को अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया था. अब इसके 10 साल पूरे हो गए हैं और अब ये एक तरह से @ की तरह ही डिजिटल सिंबल बन गया है.

आगे जाने हैशटैग की कहानी

हैशटैग की शुरुआत की कहानी काफी दिलचस्प है. ट्विटर के को फाउंडर बिज स्टोन के मुताबिक एक मार्केटिंग स्पेशलिस्ट क्रिस मेसिना (जो ट्विटर काफी यूज करते थे) एक दिन ट्विटर के दफ्तर आए और कहा कि उन दिनों ट्विटर की शुरुआत हो रही थी और हमारे औफिस में कोई भी आ सकता था. उन्होंने औफिस आकर हमें और ट्विटर के दूसरे कर्माचारियों को एक सलाह दी. जब वो सलाह दे रहे थे तब मैं ट्विटर के एक गंभीर दिक्कत को ठीक करने में लगा था, क्योंकि तब शुरुआती दिन थे और दिक्कतें काफी थीं.

ट्विटर के को फाउंडर आगे कहते हैं, 'क्रिस मेसिना का प्रोपोजल ट्विटर की तरह ही काफी सिंपल, यूजफुल और बेहतरीन था. उन्होंन हमें पाउंड या हैश कैरेक्टर यूज करने के लिए कहा था जिससे ग्रुप से जुड़े ट्वीट एक जगह दिख सकें. यह काफी बेहतरीन आईडिया था, लेकिन मैंने इसे सुनकर अनसुना करते हुए ट्विटर की दिक्कतों को ठीक करने के लिए अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करना शुरू कर दिया. क्योंकि ट्विटर इस वजह से बंद हो गया था'.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...