2018 में व्हाट्सऐप ने तेजी से नए फीचर को लौन्च किया और उनकी टेस्टिंग की है. कंपनी इन दिनों व्हाट्सऐप एंड्रायड ऐप के लिए स्वाइप टू रिप्लाई फीचर देने के लिए काम कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वाइप टू रिप्लाई फीचर पहले से iOS यानी आईफोन ऐप के लिए मौजूद है. यूजर्स की सहूलियत के लिए व्हाट्सऐप स्वाइप टू रिप्लाई फीचर को लाया जा रहा है. इस नए फीचर के आने के बाद आप स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर पाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको रिप्लाई बटन के लिए मैसेज को दबाने और होल्ड करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है. यह नया फीचर डार्क मोड के नाम से जाना जाएगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप एंड्रायड ऐप के लिए स्वाइप टू रिप्लाई फीचर देने के लिए काम कर रही है. व्हाट्सऐप ने Google Play Beta Programme में नए अपडेट को सबमिट किया है. कंपनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर उपलब्ध है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि तकनीकी वजहों के कारण यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है. कई सुधार करने के बाद ही एंड्रायड यूजर के लिए फीचर को जारी किया जाएगा. कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ अपडेट्स में इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है. स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आने के बाद आप दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें जिसको आपको रिप्लाई करना चाहते हैं. ऐसा करने के बाद व्हाट्सऐप अपने आप रिप्लाई बौक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...