व्हाट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. समय के साथ-साथ व्हाट्सऐप अपने फीचर में बदलाव करते रहता है जिसकी वजह से यूजर्स को इससे दूर हटने का मौका नहीं मिल पाता है. व्हाट्सऐप यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपग्रेड होते रहता है. एकबार फिर से व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. इसमें 5 फीचर्स ऐसे हैं जिन्हें जानना यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है.

व्हाट्सऐप पर देखें यूट्यूब वीडियो

सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें व्हाट्सऐप में ही यूट्यूब वीडियो देखा जा सकेगा. साथ ही यूजर्स लाइव वीडियो देखते हुए चैट भी कर सकेंगे. अभी तक व्हाट्सऐप पर मिलने वाले यूट्यूब लिंक के लिए अलग विंडो खुलती थी और यूजर्स यूट्यूब ऐप पर स्विच कर जाते थे. लेकिन, अब नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा. क्योंकि, आप सीधे व्हाट्सऐप पर ही यूट्यूब का वीडियो देख सकेंगे. दरअसल, यह फीचर पिक्चर इन पिक्चर (PiP) को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा यूजर्स अब वीडियो देखते हुए चैट भी कर सकते हैं.

technology

फोटो और वीडियो में स्टीकर

व्हाट्सऐप यूजर्स फोटो और वीडियो को स्टीकर के साथ भेज सकते हैं. अभी तक स्टीकर का औप्शन सिर्फ फेसबुक पर मिलता था, लेकिन अब व्हाट्सऐप पर भी यह उपलब्ध है. यह फीचर एड होने से यूजर्स को चैट औप्शन में स्टीकर मिलता है. यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो को यूनिक स्टीकर्स के साथ भेज सकते हैं. यूजर्स को फोन में लाइव लोकेशन को शेयर करने की सुविधा भी मिलती है. लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर आईफोन और एंड्रौयड फोन में पिछले साल अक्टूबर से उपलब्ध है. यूजर्स अपनी कौन्टैक्ट लिस्ट में से किसी के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. वहीं, स्टीकर फीचर का इस्तेमाल आप पर्सनल चैट या ग्रुप चैट के दौरान कर सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...