अगर आप कभी किसी मच्छर को मारें तो उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें नहीं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है. यह मजाक नहीं है. जापान के एक ट्विटर यूजर का अकाउंट इसी कारण बैन किया जा चुका है.
एक व्यक्ति को मच्छर मारने की चौंकाने वाली सजा मिली है. जी हां ये सच है और अगर आप ट्विटर प्रेमी हैं तो यह गलती कतई न करें वरना हो सकता है कि आपको भी ऐसी कोई सजा मिल जाए जैसा कि जापान के इस शख्स के साथ किया गया है. ट्विटर ने उस पर बैन लगा दिया है और इसकी वजह एक मच्छर की तस्वीर पोस्ट करना है, जिसे उसने मारा था.
दरअसल बात यह है कि वह शख्स एक दिन टीवी देख रहा था, तभी एक मच्छर उसे परेशान करने लग गया. इस पर उसने मच्छर को मार दिया और उसकी तस्वीर खींच ट्विटर पर पोस्ट कर दी. फिर क्या, इसके बाद ट्विटर से उसके पास मैसेज आ गया कि उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है और दोबारा एक्टिवेट नहीं किया जाएगा.
क्या था ट्वीट
@nemuismywife नामक ट्विटर हैंडल से 20 अगस्त को एक ट्वीट किया गया. यूजर ने एक मरे हुए मच्छर की फोटो के साथ लिखा- जब मैं आराम से टीवी देखने की कोशिश कर रहा हूं तो तुम कहां से मुझे काटने आ गए? मरो! (असल में तुम पहले ही मर चुके हो.)
इसके बाद शख्स ने @DaydreamMatcha नाम से एक नया ट्विटर अकाउंट बनाया और ट्वीट कर बताया कि उसका पहला अकाउंट @nemuismywife हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि उसने एक मच्छर को मारने की बात कही थी. शख्स ने गुस्से में यह सवाल किया कि क्या मच्छर को मारना एक हिंसा है. उसके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है.