दुनिया के पहले ऐसे गैजेट की तस्वीर सामने आ गई है, जिसके बारे में शायद ही आपने सोचा होगा. वो गेम चेंजिंग डिवाइस है ‘स्मार्ट कंडोम’ (i.con). यह डिवाइस यौन संक्रमण से लेकर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान की पर्फोर्मेंश को आपके मोबाइल पर देता रहेगा.
यह गैजेट यहां तक बताएगा कि संबंध बनाने के दौरान कितनी कैलोरी बर्न हुईं. साथ ही यह भी बताएगा कि इस दौरान रफ्तार कितनी रही, कितनी देर तक इंटरकोर्स किया. असल में यह एक कंडोम नहीं है यह एक रिंग है. जिसे शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पुरुष को अपने प्राइवेट पार्ट पर पहनना होगा.
यह एक ऐप के जरिए मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा. यह इंटरकोर्स के दौरान रियल टाइम डेटा भी देगा. कंडोम कंपनी का कहना है कि इस गैजेट से लोगों को यह देखने में मदद मिलेगी कि वे दुनिया भर के अन्य लोगों के सामने कहां टिक पाते हैं. हालांकि यह मामला प्राइेवट है कि लोग अपने पर्सनल मूवमेंट के इस डेटा के इस आइडिया से खुश होंगे या नहीं.
कब शुरु होगी सेल
ब्रिटिश कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि इसकी सेल जनवरी 2018 में शुरू हो जाएगी. कंपनी ने बताया है कि अब तक 9,00,000 लोग इस गैजेट में अपनी रुचि दिखा चुके हैं और इसे लेने को इच्छुक भी हैं.
कीमत
कंपनी ने इस स्मार्ट गैजेट की कीमत 59.99 यूरो रखा है, मतलब इंडियन करेंसी में करीब 4,580 रुपए. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह वीयरेबल टेक्नोलौजी का अगला कदम है. यह केवल बेडरूम में फन के लिए ही एक्स्ट्रा एलीमेंट नहीं हैं बल्कि यह अनचाहे गर्भ को रोकने में भी मदद करेगा.