दिवाली पर बच्चे खुले स्थानों पर पटाखे फोड़ना पसंद करते हैं, लेकिन आज के समय में फैलते प्रदूषण के कारण लोग पटाखे फोड़ने से पहरेज करते हैं और यह सही भी है. लेकिन इस सब के चक्कर में बच्चे थोड़ा निराश हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें औनलाइन पटाखों का एक्सपीरियंस दिखाकर खुश किया जा सकता है. आइए डालते हैं कुछ ऐसी ही वेबसाइट्स पर एक नजर-
मिनी क्लिप फायरवर्क्स
इस वेबसाइट पर आपको लंदन की आतिशबाजी देखने को मिलेगी. आपका बच्चा जितने फायरवक्र्स पर क्लिक करता है, उसे उतने ही अधिक प्वाइंट्स मिलते हैं. इसमें आतिशी पटाखों का नजारा दिखाया जाता है जो आपके बच्चों को पसंद आएगा. इसमें हाइएस्ट स्कोर वाले नामों को भी दिखाया जाता है.
वाई8 डाट काम
इस वेबसाइट पर पटाखों से जुड़े कई गेम्स मौजूद हैं. इनमें फायरवक्र्स बैटल, हनाबी शूटर, फायरवक्र्स कार्ट रेसिंग, फायर रॉकेट आदि प्रमुख हैं. यहां आपको बच्चों के लिए इस तरह के करीब 21 गेम्स मिलेंगे.
फायरवर्क्स टेटरिस
यदि आपको टेटरिस गेम पसंद है तो क्यों न इस दिवाली पर पटाखों की टेटरिस खेलें. टेटरिस में अलग-अलग कलर्स के गोले दिखाई देते हैं और आपको उन्हें कौम्बिनेशन में जमाना होता है. यह आपको उन पुराने गेम्स का विंटेज एहसास कराएगा जो दशकों पहले होते थे.
दिवाली फायरवर्क्स गेम
इस गेम में आपको रियल दिवाली का एहसास होगा. आसमान में चमकते आतिशी नजारे और उनसे बनते स्कोर. यह गेम बच्चों के साथ ही किशोरों को भी खासतौर पर पसंद आएगा.
फायरवर्क्स टेटरिस
यदि आपको टेटरिस गेम पसंद है तो क्यों न इस दिवाली पर पटाखों की टेटरिस खेलें. टेटरिस में अलग-अलग कलर्स के गोले दिखाई देते हैं और आपको उन्हें कॉम्बिनेशन में जमाना होता है. यह आपको उन पुराने गेम्स का विंटेज एहसास कराएगा जो दशकों पहले होते थे.