संगीत प्रेमियों के लिये टेक्नोलौजी बाजार में इस समय अच्छे साउंड क्वालिटी के साथ कई ब्लूटूथ स्पीकर्स उपलब्ध है. ये स्पीकर्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं. बाजार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के ब्लूटूथ स्पीकर्स उपलब्ध है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

म्यूजिक के शौकीन यूजर्स अच्छे साउंड क्वालिटी के गैजेट खरीदने के लिए ज्यादा भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहतर साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर्स की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जो कम कीमत में अच्छी साउंड क्वालिटी देते हैं. साथ ही यह सभी वाटरप्रूफ भी हैं.

जेबिएल चार्ज 3

इस स्पीकर की बाजार में कुल कीमत 16,448 रुपये है. अगर हम इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका कुल वजन 1.76 पाउंड है. इसकी बैटरी बैकअप 20 घंटे, वायरलेस रेंज 30 फीट से ज्यादा है. अगर इसके फ्रिक्वेंसी के बारे में बात करें तो यह 65khz है, वहीं इसका ब्लूटूथ वर्जन 3.0 है.

जेबीएल चार्ज 3 ब्लूटूथ स्पीकर साउंड क्वालिटी, फीचर्स और कीमत में बहुत अच्छा है. इसकी कीमत भी काफी कम है. आकार में बड़े होने के कारण यह ट्रैवलिंग के दौरान यूजर्स को कुछ दिक्कत जरूर दे सकता है

यूई बूम 2

यूइ बूम 2 की बाजार में कुल कीमत 15,750 रुपयें है. संगीत प्रेमियो के लिये यह किमत कुछ ज्यादा नहीं है. इस स्पीकर की बैटरी स्टैंडबाई 15 घंटे है, वही अगर इसके वायरलेस रेंज की बात की जाऐ तो यह 30 फीट से ज्यादा है. यह आपके कमरे या कहीं भी आपके फोन से 30 फीट की दूरी तक आसानी से कनेक्ट रह सकता है. बार बार आपके मनोरंजन में रुकावट का कारण तो कतई नहीं बनेगा.

यूइ बूम को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. इस ब्लूटूथ स्पीकर 15 घंटे की बैटरी लाइफ से लैस है. इसका वजन 1.2 पाउंड्स है. हालांक  इसकी साउंड क्वालिटी में खास कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फूगू स्टाईल

इस ब्लूटूथ स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है जो कि 40 घंटे तक चलती है. जैसा की इसके नाम से आपको पता चल गया होगा की यह कितना स्टाईलिश होगा. इसका छोटा साइज आपको इसे कहीं भी ले जाने में आसानी देगा. साथ ही इसकी साउंड भी काफी अच्छी है.

बोस साउंड लिंक कलर 2

इस ब्लूटूथ स्पीकर के साइज के मुताबिक इसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है. यह काफी यूजर फ्रैंडली है. इसके बिल्ट इन माइक का इस्तेमाल स्पीकरफोन और सिरी व गूगल नाउ जैसे डिजिटल असिस्टेंट के लिए किया जा सकता है. इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे की है. वहीं बाजार में इसकी कुल किमत 11,500 रुपये तक है.

यूई वंडरबूम

यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी हल्के वजन के साथ आता है. साथ ही इसका साउंड काफी संतुलित और स्मूथ है. इसके साथ ही आप अपने ब्लूटूथ स्पीकर से एक साथ दो डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 10 घंटे के लिये लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में इसकी कुल किमत 6,999 रुपयें है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...