टेक्नोलाजी दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में औनलाइन पेमेंट सर्विस लान्च कर दिया है. इसके लिए खास ऐप उपलब्ध है जिसका नाम ‘तेज’ है. यह ऐप ऐंड्रायड और आईओएस दोनों प्लेटाफार्म के लिए बनाया गया है और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. अब पेटीएम को टक्कर देने के लिए गूगल अपने इस ऐप के साथ तैयार है. गूगल का इरादा अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस के साथ प्रतिद्वंदी अमेजन और फेसबुक को चुनौती देने की है। आइए जानते हैं यह ऐप कैसे काम करता है और आपको इससे कितना फायदा होगा.
अपने मोबाइल में ऐसे करें ‘तेज’ का सेटअप
– ऐंड्रायड ऐप और आईओएस पर इसे ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
– डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल पिन या स्क्रीन लौक सेट करना होगा.
– अब आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. इसके लिए अगर आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. आपको मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड कर लिया जाएगा.
– अब आप औप्शन में जा कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.
क्या है खासियत
तेज ऐप से आप बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं यानी इसके लिए गूगल कोई कमीशन नहीं लेगा और पैसे आपके बैंक में सेफ रहेंगे. गूगल के मुताबिक इसके लिए कस्टमर्स कोई खास तरीके का अकाउंट भी नहीं खुलवाना होगा.
सिक्योर पेमेंट
गूगल के मुताबिक तेज के जरिए किए गए टांजैक्शन तेज शील्ड (तेज Shield) से सुरक्षित होंगे. यह शील्ड 24/7 काम करेगा ताकि फ्रौड और हैकिंग का पता लगा सके. इतना ही नहीं यह कस्टमर्स की पहचान जानने में भी मदद करेगा.
तेज ऐप से किए गए सभी पेमेंट्स यूपीआई पिन (UPI PIN) के जरिए सिक्योर किए जाएंगे. इसके अलावा यह गूगल पिन से भी सुरक्षित किया जाएगा.
औनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं
गूगल के मुताबिक औनलाइन ट्रांजैक्शन में जहां यूपीआई को ऐक्सेप्ट किया जाता है वहां तेज काम करेगा. पेमेंट चेकआउट के दौरान तेज लोगो पर क्लिक करके अपने अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.
पे नियरबाइ फीचर
तेज ऐप से तेज ऐप को पैसा ट्रांसफर करना आसान होगा. उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त के स्मार्टफोन में तेज ऐप है और वो आपके आस-पास है तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट या फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. तेज खुद से आस पास के तेज ऐप को सर्च कर लेगा फिर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
औफर्स
दूसरे ई-वालेट ऐप की तरह गूगल भी ट्रांजैक्शन करने पर आपको औफर्स देगा. लकी कस्टमर्स को ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये जीतने का मौका मिल सकता है. इसके लिए किसी कूपन कोड की जरूरत नहीं होगी. लकी कस्टमर्स को जीते गए पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
कौन से बैंक देंगे सपोर्ट
यूपीआई आधारित गूगल की यह सर्विस लगभग सभी बड़े बैंकों के साथ काम करेगी. पार्टनर बैंक के तौर पर ऐक्सिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक औफ इंडिया शामिल हैं.