व्हाट्सऐप के डिजीटल पेमेंट सिस्टम को लौन्च करने के बाद देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) व्हाट्सऐप के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी में है. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि व्हाट्सऐप के डिजीटल भुगतान सर्विस करने के खिलाफ उनकी कंपनी यूपीआई के पास अपील दायर करेगी. उन्होंने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए कई अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया है.
नियमों का पालन नहीं किया
विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सऐप के नए फीचर को सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप के इस फीचर शुरू होने के कारण डिजिटल लेनेदेन की सुरक्षा पर सवाल उठ सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि व्हाट्सऐप ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में उतरने के लिए नियमों का पालन नहीं किया है. पेटीएम के सीईओ ने कहा कि व्हाट्सऐप से पैसे भेजने के लिए लौग-इन और आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की गई है.
पेटीएम ने इसके खिलाफ नेशनल पेमेंट्स कौर्पोरेशन औफ इंडिया (एनपीसीआई) में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. गौरतलब है कि यूपीआई सिस्टम को एनपीसीआई ने ही तैयार किया है. पेटीएम के सीईओ ने कहा कि व्हाट्सऐप ने अपनी जरूरत के हिसाब से नियमों में फेरबदल किया है.
उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप ने इसका ट्रायल शुरू कर दिया है. लाखों यूजर्स को व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल करने की आजादी दी गई है जबकि ट्रायल में 5 से 7 हजार लोगों को ये अनुमति मिलती है.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत में 20 करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स हैं. ऐसे में व्हाट्सऐप का नया फीचर आने के बाद पेटीएम को बड़ा नुकसान हो सकता है.
EXCLUSIVE : देखिए प्रिया प्रकाश वारियर की कुछ अनदेखी तस्वीरें…
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.