फोन खोने या चोरी हो जाने पर हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. फोन चोरी होने पर उसमें सुरक्षित डेटा का खो जाना पैसों के नुकसान के साथ एक बड़ा नुकसान है. आजकल हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है. फोन खोने पर जाने वाले डेटा में व्हाट्सऐप डेटा भी बहुत महत्वपूर्ण है. हम तो यही चाहेंगे कि किसी के भी साथ ऐसा ना हो, लेकिन अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है और आप अपने व्हाट्सऐप डेटा को रिस्टोर करना चाहते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से स्टेप्स जिन्हें अपनाकर आप अपना व्हाट्सऐप री-स्टोर कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं इसके बारें में-

फोन खो जाने पर सबसे पहले तो आप अपने सिम प्रोवाइडर को फोन करके अपना सिम तुरंत लौक कराएं ताकि आपके नंबर का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके. ऐसा होने के बाद आपके खोए हुए डिवाइस पर आपके नंबर वाला व्हाट्सऐप नहीं चल पाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि व्हाट्सऐप चलाने पर रजिस्टर्ड नंबर पर एक वेरिफिकेशन का कोड आएगा लेकिन सिम बंद होने के कारण वह कोड नहीं मिलेगा और आपके नंबर वाला व्हाट्सऐप नहीं चल पाएगा.

सिम बंद करवाने के बाद किसी भी मोबाइल स्टोर पर जाकर अपना नया सिम निकलवा लें. अब आप किसी भी नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप इंस्टाल कर सकते हैं. याद रखें, एक नंबर से एक समय पर सिर्फ एक ही फोन में व्हाट्सऐप चालू हो सकता है.

यूजर के पास अपना अकाउंट दोबारा चालू करने के लिए 30 दिन का समय होता है. एक महीने के बाद आपका अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाएगा. इस दौरान अगर कोई आपको मैसेज भेजेगा तो वे पेंडिंग में रहेंगे लेकिन 30 दिन बाद वे भी डिलीट हो जाएंगे. इसके अलावा अगर आपने किसी औनलाइन क्लाउड पर बैकअप ले रखा है तो आप अपनी चैट हिस्ट्री को री-स्टोर कर पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...