आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते तो हैं, पर शायद ही आप अपने स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हों. क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन के वौल्यूम का बटन दबाते ही आपके फोन की फ्लैश लाइट जल जाएगी. अगर नहीं तो आज हम आपको स्मार्टफोन के वौल्यूम बटन के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आपके वौल्यूम बटन से कई काम किए जा सकते हैं. आप इन बटन से अपने फोन की ब्राइटनेस बढ़ाने, फ्लैश लाइट चालू करने, साउंड प्ले और पोज, स्क्रीन को टर्न औफ जैसे कई काम कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे यह संभव है.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. यहां से Button Mapper App डाउनलोड कर इंस्टौल कर लें. इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपसे कुछ इजाजत मांगी जाएंगी. इजाजत देने के बाद नेक्सट पर क्लिक करके सबसे आखिर में आने के बाद आपको डिस्प्ले पर सबसे ऊपर Button Mapper  लिखा दिखाई देगा. इसके नीचे भी कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें वौल्यूम अप, वौल्यूम डाउन, हैडसेट बटन आदि होंगे.

यहां स्क्रीन पर सबसे नीचे GO का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. यहां एक्सेसिबिलिटी को औन कर दें. इसके बाद बैक आ जाएं. अब आपको वौल्यूम अप और वौल्यूम डाउन के बटन दिखाई देंगे. इनमें से जिस पर भी आपको सेट करना हो उसे सिलेक्ट कर लें. इसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर नए विकल्प आ जाएंगे. इनमें सबसे ऊपर आ रहे कस्टमाइज के विकल्प को औन कर लें. इसके नीचे भी 3 विकल्प दिखाई देंगे. सिंग्ल टैप, डबल टैप और लौन्ग प्रेस. इनमें से किसी 1 को सिलेक्ट कर लें. टैप करने के बाद अन्य विकल्प की एक लिस्ट खुल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...