गूगल मैप्स का इस्तेमाल आजकल लगभग हर कोई कर रहा है. इस ऐप के जरिए यूजर्स किसी भी रास्ते की जानकरी ले सकते हैं. आपको कहीं भी जाना हो तो यह ऐप आपको वहां तक का आसान रास्ता बताती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स केवल रास्ता बताने वाली ऐप नहीं है. इससे कई अन्य काम भी किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि गूगल ने इस ऐप में कई तरह के फीचर्स को एड किया है. यहां हम आपको ऐसे ही 5 काम की जानकारी दे रहे हैं जो गूगल मैप्स से किए जा सकते हैं.

पार्किंग लोकेशन को करता है सेव

अगर आप गाड़ी पार्क करके भूल गए हैं कि आपने पार्किंग कहां की है तो गूगल मैप्स का यह फीचर आपके काम आएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स यह पता लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी कार कहां पार्क की थी. आपको बता दें कि एंड्रौयड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मैप पर ब्लूट डौट दिखाई देगा. यह सेव योर पार्किंग का विकल्प है. वहीं, आईओएस यूजर्स सेट ऐज पार्किंग लोकेशन पर टैप कर अपनी गाड़ी को मैप पर लोकेट कर सकते हैं.

वौयस कमांड भी उपलब्ध

गाड़ी चलाते समय यूजर्स मैप को इस्तेमाल करने के लिए वौयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैप पर दिए गए माइक्रोफोन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको बोलकर अपनी लोकेशन बतानी होगी. ऐसा करने से मैप पर उस लोकेशन का रास्ता दिखाया जाएगा.

technology

औफिस और घर को कर सकते हैं डिफौल्ट सेट

मैप पर औफिस और घर की लोकेशन को डिफौल्ट सेट कर सकते हैं. इससे नेविगेशन जल्दी शुरू हो जाता है. इसका एक फायदा है यह भी है कि आप जब औफिस में काम कर रहे होंगे तो यह आपको घर जाने वाले रास्ते के ट्रैफिक के हाल की जानकारी भी देता रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...