माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) का लेटेस्ट डेस्कटौप औपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 (Windows 10) का अपग्रेड 190 देशों में उपलब्ध है. अगर आप Windows 10 औपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर नया औपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते हैं.

Windows 10 का रिव्यू पढ़ें

विंडोज 7 (Windows 7), विंडोज 8 (Windows 8) और विंडोज 8.1 (Windows 8.1) के यूजर्स को Windows 10 का अपग्रेड मुफ्त मिलेगा. हालांकि Windows का कोई और पुराना वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर को इसे खरीदना पड़ेगा. Windows 10 की कौपी को डाउनलोड और इंस्टाल करने का तरीका इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके कंप्यूटर में कौन सा औपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. अलग औपरेटिंग सिस्टम के लिए तरीका थोड़ा अलग होगा. अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं तो यह गाइड आपके काम आएगा. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका सिस्टम  Windows 10 की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करता है.

Windows 10 ISO डाउनलोड करें

Windows 10 पाने का सबसे आसान तरीका है कि Microsoft की वेबसाइट पर जाएं और Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड करें. डाउनलोड के साइज को देखते हुए आपको तेज इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा एक ब्लैंक USB या DVD ड्राइव भी पास रखें जिस पर बाद में ISO फाइल को बर्न किया जा सके. इसके जरिए ही आप अपने मशीन पर सेटअप को रन कर सकेंगे. ज्यादा निर्देश और लाइसेंस आवश्यकताओं के लिए Microsoft की वेबसाइट पर जाएं.

Windows 7 या Windows 8.x से अपग्रेड करने के लिए

- Windows Update खोलें. (Start Menu या Start Screen में Windows Update सर्च करके जाएं).

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...