वाई-वाई एक ऐसी जरुरत बन चुकी है जिसके बिना औफिस, कौलेज या घर पर काम करना काफी मुश्किल है. आपने कई बार देखा होगा कि वाई वाई कनेक्शन औन होने के बावजूद इंटरनेट काफी स्लो काम करता है. अगर आपके वाई-फाई के साथ भी ऐसी दिक्कतें आ रही है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने वाई-फाई के स्लो होने की वजह जान सकेंगे और उस समस्या का समाधान कर वाई-फाई कनेक्शन को आसानी से तेज कर पाएंगे.

तो चलिए डालते हैं इन तरीकों पर एक नजर-

राउटर पोजीशन

वाई-फाई की स्पीड राउटर की पोजीशन पर काफी हद तक निर्भर करती है. ऐसे में राउटर कहां रखा गया हैं, इस बात का ध्यान देना बेहद जरूरी है. कई बार राउटर को जमीन पर रखने या उसके सामने किसी सामान को रखने से या कुछ मीटर का अंतर भी वाई फाई का सिग्नल आपके डिवाइस तक सही से नहीं पहुंच पाता. यहां ध्यान रखना जरूरी है कि आपका राउटर जितनी ऊंचाई पर रखा होगा उतना ही मजबूत सिग्नल आपके डिवाइस तक पहुंचेगा.

राउटर के सिग्नल में क्यों आ रही है रुकावट

वाई फाई सिग्नल के लिए कंक्रीट और मेटल दुश्मन की तरह है. वाई-फीई सिग्नल के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि राउटर के सामने किसी मेटल का सामान ना रखा हो. इसके साथ ही राउटर को बेसमेंट में लगाने से बचना चाहिए क्योंकि दीवारों को भेदना सिग्नल के लिए मुश्लिल होता है.

राउटर से डिवाइस की दूरी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...