अब जल्द ही इंस्टाग्राम यूजर्स भी एक दूसरे से वीडियो कौलिंग के जरिए बात कर सकेंगे. अपने यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज फीचर उपलब्ध कराने के बाद अब इंस्टाग्राम वीडियो कौल फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. अगर इंस्टाग्राम पर यह फीचर आ जाता है तो इंस्टाग्राम स्नैपचैट के काफी करीब आ जाएगा. क्योंकि स्नैपचैट पहले से ही यूजर्स को औडियो और वीडियो कौल करने की सुविधा देता है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि इस वीडियो कौलिंग फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज थ्रेड से सीधे वीडियो कौल कर पाएंगे. दावे के मुताबिक इसे आंतरिक जांच के दौरान देखा गया. साथ ही इस फीचर को दर्शाता हुआ एक स्क्रीनशौट भी सोशलमीडिया लीक हो गया है. लीक स्क्रीनशौट में इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज के टौप राइट कौर्नर में वीडियो कौल आइकन को दिखाया गया है.

ऐसे कर सकते हैं वीडियो कौल

रिपोर्ट के मुताबिक ये अपडेट आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज में जाकर किसी यूजर्स का चैट बौक्स खोलना होगा. चैट बौक्स ओपन होते ही यूजर्स को ऊपर वीडियो कौलिंग का बटन दिखेगा जिसकी मदद से वो उस यूजर्स से वीडियो कौलिंग पर बात कर सकते हैं.

सभी को नहीं कर पाएंगे वीडियो कौल

ऐसा नहीं है कि आप अपडेट आने के बाद किसी भी इंस्टाग्राम यूजर्स को वीडियो कौल कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आप उन्हीं इंस्टाग्राम यूजर्स को वीडियो कौल कर सकते हैं जिन्होंने आपकी डायरेक्ट मैसेज की रिक्वेस्ट एक्सेपट की होगी. अगर किसी यूजर्स ने आपकी चैट रिक्वेस्ट एक्सेपट नहीं की है तो आप उसे वीडियो कौल नहीं कर सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...