अक्सर आपके सामने जब कोई कुछ बुदबुदाता है तो आपको उसकी बात को समझने के लिए बहुत कोशिश करनी होती है, लेकिन अब ऐसी डिवाइस बनाई गई है, जिससे आप किसी के बुदबुदाने की भाषा के साथ ही सामने वाले के मन की बात भी आसानी से समझ सकेंगे.

जी हां, भारतीय मूल के रिसर्चर अरनव कपूर ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से आप दूसरे के दिमाग में क्या चल रहा है यह जान सकेंगे. इससे आप सिनेमाघर में बैठकर फिल्म देखने के दौरान बिना किसी को डिस्टर्ब किए एक-दूसरे से बातचीत भी कर सकेंगे. अरनव कपूर मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट औफ टेक्नोलौजी के भारतीय मूल के रिसर्चर हैं.

डिवाइस को नाम दिया अल्टरइगो हैंडसेट

इस डिवाइस को 'अल्टरइगो हैंडसेट' नाम दिया गया है. आपको बता दें कि यह एक माइंडरीडिंग डिवाइस नहीं है. एमआईटी मीडिया लैब ने बताया कि 'यह डिवाइस आपके दिमाग को नहीं पढ़ सकती है. इस सिस्टम का दिमाग की एक्टिविटी से किसी तरह का सीधा या शारीरिक कनेक्शन नहीं है इसलिए यह यूजर के विचारों को नहीं पढ़ सकती.' इसलिए प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहने वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

technology

सबवोक्लाइजेशन के आधार पर काम

अल्टरइगो सबवोक्लाइजेशन (बुदबुदाना या बिल्कुल धीमे बोलना) के आधार पर काम करती है. यह एक अदृश्य मूवमेंट होता है जब आप कोई शब्द बोलना चाहते हैं और यह आपके जबड़ों में होता है. यह सिस्टम इलेक्ट्रिक्ल इंप्लस को पढ़ता है और जब आप कोई शब्द या वाक्य बोलेते हैं तो चेहरे के निचले हिस्से और गर्दन में संवेग उत्पन्न होता है. यह डिवाइस कान के पास से लेकर हैंडसेट की तरह पहनते हैं, जो आपकी त्वचा से चिपका हुआ होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...