ज्यादातर लोग वाई-फाई नेटवर्क सेटअप करते वक्त अपने डिवाइस पर पासवर्ड डालते हैं और उसके बारे में भूल जाते हैं. लेकिन जब आप नया फोन खरीदते हैं, या फिर आपके घर आया हुआ कोई मेहमान अपने स्मार्टफोन से नेटवर्क एक्सेस करना चाहता है, तब आपको वाई-फाई पासवर्ड याद नहीं आता और फिर आप अपने वायरलेस राउटर को रीसेट करने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप वाई-फाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.
नीचे दिए सुझावों के जरिए आप तभी अपना वाई-फाई पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, जब आपका एक डिवाइस उस नेटवर्क से कनेक्टेड हो. एक बात ध्यान रखें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब सिक्योरिटी, पर्सनल पर सेट किया हुआ हो. अगर आप किसी एंटरप्राइज नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, या फिर औफिस वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पासवर्ड नहीं जान पाएंगे.
अगर आप अपने वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड भूल गए हैं तो इन सुझावों का इस्तेमाल करें.
विंडोज (Windows)
ऐसे तो आपको इंटरनेट पर कई ऐप्स मिलेंगे, जो दावा करते हैं कि उनकी मदद से आप वाई-फाई पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, पर Windows कंप्यूटर के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास पीसी का एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस ना हो, तो भी इन सुझावों का पालन करके वाई-फाई पासवर्ड जान सकते हैं.
वाई-फाई पासवर्ड रिकवर करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर लें. फिर Start > Control Panel > Network and Sharing Centre मे जाएं.
Windows 8 कंप्यूटर पर आप Windows key + C टैप कर सकते हैं, इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और Network and Sharing Center पर जाएं.
फिर लेफ्ट साइड बार में चेंज एडप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
आप जिस वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर राइट-क्लिक करें. फिर स्टेटस पर जाएं.
वायरलेस प्रौपर्टीज पर क्लिक करें.
सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें.
अब आप वाई-फाई नेटवर्क का नाम और छिपा हुआ पासवर्ड देख पाएंगे. शो कैरेक्टर्स पर चेक करने से आपका सेव किया हुआ पासवर्ड दिखने लगेगा.
मेक (Mac)
आप Mac पर सेव किए हुए वाई-फाई पासवर्ड को Keychain Access ऐप के जरिए ढूंढ सकते हैं.
इसके लिए Applications/Utilities में जाएं.
Keychain Access खोलें. बायीं तरफ सबसे ऊपर की तरफ में Keychains के अंदर लिस्टिड System keychain में जाएं.
फिर दायीं तरफ टौप कौर्नर में बने सर्च बौक्स में नेटवर्क (SSID) का नाम टाइप करके वाई-फाई नेटवर्क को खोजें, जिसका पासवर्ड जानने की कोशिश कर रहे हैं.
सर्च रिजल्ट आने के बाद नेटवर्क के नाम पर डबल क्लिक करें. इसके बाद शो पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करें.
राउटर के जरिए
अगर आपके पास कोई Windows या Mac कंप्यूटर नहीं है जिसमें Wi-Fi के पासवर्ड सेव हो, या फिर आप अपने फोन या टैबलेट के जरिए पासवर्ड जानने की कोशिश कर रहे हैं तो आप राउटर के जरिए सेव किए हुए पासवार्ड को खोज सकते हैं. याद रखिए कि टैबलेट और मोबाइल फोन जब तक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होंगे आप पासवर्ड नहीं जान पाएंगे.
सबसे पहले ब्राउजर खोलें और राउटर के लोकल एड्रेस पर जाएं. सामान्य तौर पर यह http://192.168.1.1 होता है, हालांकि राउटर के ब्रांड पर भी URL निर्भर करता है, इसलिए सही एड्रेस जानने के लिए मैनुअली जाच लें या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर देख लें.
यूजरनेम और पासवर्ड डालें. और यह भी अलग-अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग होगा. हालांकि, डिफौल्ट के तौर पर MTNL और Airtel द्वारा दिए जाने वाले राउटर में यूजरनेम और पासवर्ड admin होता है. वहीं, अन्य राउटर्स में डिफौल्ट पासवर्ड password होता है. अगर यह कौम्बिनेशन काम नहीं करता तो आपको अपने राउटर की निर्माता कंपनी या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा.
पहले इंटरनेट पर क्लिक करें, फिर वायरलेस पर. इस सेक्शन में आप सिक्योरिटी टाइप (WEP, WPA) और Key देख पाएंगे.
key फील्ड के बगल वाले बौक्स में वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड उपलब्ध रहता है. और कई राउटर पर यह प्लेन टैक्सट में उपलब्ध रहता है.
अगर सारे उपाय काम ना करें…
अगर कोई भी उपाय काम नहीं करता तो आपको राउटर रीसेट करना पड़ सकता है. ऐसा तब तक नहीं करें जब तक आप किसी भी डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हों. राउटर को रीसेट करना आखिरी उपाय है, क्योंकि इसके बाद आपको इंटरनेट कनेक्शन रीस्टोर करने के लिए पूरे नेटवर्क को फिर से सेटअप करना होगा.