नया साल आने से पहले ही किशोरों के बीच अपने यारदोस्तों को अनोखे ढंग से नववर्ष की शुभकामनाएं देने की होड़ लग जाती है. बदलते समय और तकनीक के विकास के साथ दुनिया को मुट्ठी में करने को आतुर यह पीढ़ी शुभकामनाएं देने के लिए अब परंपरागत तरीकों यानी ग्रीटिंग कार्ड्स के बजाय फेसबुक व व्हाट्सऐप का सहारा लेने लगी है. फोटोज, वीडियोज व आडियो के औप्शंस से लबरेज ये दोनों ऐप्स किशोरों के बीच खासे पौपुलर हैं. दोस्तों के बीच अपनी फीलिंग्स को ऐक्सप्रैस करने के लिए किशोर इन का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन अगर तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो फेसबुक पर व्हाट्सऐप की यारी भारी है. आइए, जानते हैं दोस्तीयारी व बैस्ट विशेज के मामले में कैसे व्हाट्सऐप ने फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है.

प्राइवेसी

आप अपने बैस्ट फ्रैंड को स्पैशल बैस्ट विशेज देना चाहते हैं और आप ने यह विशेज फेसबुक पर दीं तो उसे सब देखेंगे. आप के जानने वाले सभी दोस्त और जानकार आप की अपने दोस्त के प्रति स्पैशल फीलिंग्स को जान जाएंगे जबकि अगर आप वही विशेज व्हाट्सऐप मैसेंजर पर अपने दोस्त की पर्सनल आईडी पर देंगे तो वे शुभकामनाएं केवल उस तक ही पहुंचेंगी जिसे आप यह विशेज देना चाहते हैं. कोई आप के दोस्त के प्रति आप की फीलिंग्स को जान नहीं पाएगा, जबकि फेसबुक में जो कुछ भी शेयर करते हैं वह सार्वजनिक हो जाता है बशर्ते आप प्राइवेसी सैटिंग्स में जा कर ओनली मी का औप्शन न चुनें. फेसबुक पर किसी की भी जासूसी का पूरा औप्शन होता है. लोग यहां एकदूसरे की पर्सनल आईडी पर जा कर किस ने क्या पोस्ट किया, किसी ने किसी की पोस्ट पर क्या कमैंट किया, इन सब की ताकाझांकी करते रहते हैं. इस तरह किसी खास को भेजा गया मैसेज जहां फेसबुक पर सार्वजनिक हो जाएगा वहीं व्हाट्सऐप पर वह पर्सनल रहेगा और प्राइवेसी कायम रहेगी. फेसबुक पर यूजर को सिक्योरिटी, सैटिंग्स, प्राइवेसी पौलिसी का ध्यान रखना पड़ता है जो व्हाट्सऐप पर नहीं करना पड़ता बशर्ते आप ग्रुप में कोई मैसेज न कर रहे हों.इस के अलावा व्हाट्सऐप पर एक अन्य सुविधा भी उपलब्ध है कि आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और लास्ट सीन भी हाइड कर सकते हैं.

सुरक्षा के मामले में भी बेहतर है व्हाट्सऐप

डाटा के संबंध में व्हाट्सऐप अधिक सुरक्षित है. जहां फेसबुक पर कोई हैकर के डर से अपनी व्यक्तिगत बातें शेयर नहीं कर सकता वहीं व्हाट्सऐप पर ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक कि कोई हैकर जानबूझ कर व्हाट्सऐप के पूरे डाटाबेस को हैक न कर ले.

व्हाट्सऐप है ज्यादा आसान

व्हाट्सऐप अधिक यूजरफ्रैंडली है. लोगों के लिए इस को समझना व औपरेट करना फेसबुक के मुकाबले अधिक आसान है. एक ओर जहां फेसबुक में किसी को अपनी फ्रैंड लिस्ट में ऐड करने के लिए उसे फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजनी पड़ती है और जब तक वह आप की रिक्वैस्ट स्वीकार नहीं करता तब तक आप एकदूसरे के साथ जुड़ नहीं सकते, हां, आप उस व्यक्ति विशेष के मैसेंजर पर मैसेज अवश्य कर सकते हैं पर वह मैसेज अन्य मैसेज की श्रेणी में आएंगे. जबकि व्हाट्सऐप में जो भी आप के कौन्टैक्ट लिस्ट में हैं वे आप के व्हाट्सऐप अकाउंट की कौन्टैक्ट लिस्ट में अपनेआप जुड़ जाएंगे. आप को फेसबुक की तरह रिक्वैस्ट भेजने या एक्सैप्ट करने का इंतजार नहीं करना होगा. व्हाट्सऐप पर जहां वौयस मैसेज की सुविधा है वहीं यह सुविधा फेसबुक मैसेंजर पर नहीं है. व्हाट्सऐप पर आप अपने किसी भी दोस्त को अपनी आवाज में वौयस मैसेज द्वारा शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और वह तुरंत उस तक पहुंच भी जाता है.

इंटरनैट डाटा का बचत का मामला

व्हाट्सऐप पर आप के पास औप्शन होता है कि आप फोटोज, वौयस मैसेज, वीडियो डाउनलोड करें अथवा नहीं जबकि फेसबुक पर ऐसा करना संभव नहीं होता इसलिए व्हाट्सऐप के मुकाबले फेसबुक पर इंटरनैट डाटा अपेक्षाकृत अधिक खर्च होता है.

व्हाट्सऐप ज्यादा स्नैपी

– फेसबुक पर आप किसी के इनबौक्स में मैसेज करते हैं तो आप को जवाब का तब तक इंतजार करना पड़ता है जब तक सामने वाला औनलाइन हो कर जवाब नहीं देता जबकि व्हाट्सऐप में मैसेज करना आसान है.

– व्हाट्सऐप पर कौन्टैक्ट शेयर का औप्शन होता है जबकि फेसबुक पर ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

– व्हाट्सऐप पर अकाउंट क्रिऐट करने के लिए लंबे प्रोसैस से नहीं गुजरना पड़ता. वहां आप का कौन्टैक्ट नंबर ही आप का यूजर नेम होता है वहां किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती. व्हाट्सऐप पर आप उन्हीं लोगों से जुड़ते हैं जो आप की कौन्टैक्ट लिस्ट में होते हैं.

– यहां फेक आइडैंटिटी की आशंका नहीं होती जबकि फेसबुक पर फेक प्रोफाइल के लोग भी जुड़ सकते हैं, जिन से पर्सनल जानकारी शेयर करना खतरनाक हो सकता है.

– व्हाट्सऐप पूर्णत: ऐडफ्री है जबकि फेसबुक पर विज्ञापनों की भरमार होती है. अब तो आप समझ गए होंगे कि किस तरह फेसबुक पर भारी है व्हाट्सऐप की यारी.

व्हाट्सऐप पर लगाएं पासवर्ड लौक

आप नहीं चाहते कि आप के पर्सनल मैसेज को कोई पढ़े तो आप उस पर पासवर्ड लौक लगा सकते हैं. यह कुछ इस तरह होगा जैसे फोन को अनलौक करने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता है. इस के लिए आप को ‘मैसेंजर ऐंड चैट लौक’ नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसे फोन में इंस्टौल कर के आप व्हाट्सऐप के साथसाथ अन्य ऐप्लिकेशंस पर भी पासवर्ड लौक लगा सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...