वास्तव में इंटरनेट के बारे में कहा जाता है कि इंटरनेट एक अंधेरी जगह है और यहां आप कभी भी, किसी भी दुश्मन का सामना कर सकते हैं और इसके लिए आपको हमेशा तैयार रहने की जरूरत है. जो लोग खतरों से वाकिफ नहीं होते हैं , वे अक्सर हैकर्स का शिकार हो जाते हैं. ये बात सिर्फ सामान्य से आम लोगों के लिए नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी एक दफा इसका शिकार हो चुके हैं. बीते साल राहुल के ट्विटर खाते को हैक कर लिया गया था और उनके ट्विटर खाते का इस्तेमाल कर तरह तरह के भद्दे मजाक किए जा रहे थे.

यह एक महत्वपूर्ण और विचार करने योग्य बात है कि हम इंटरनेट के साथ अपने सोशल एकाउन्ट्स पर कहां तक सुरक्षित हैं. हालांकि ऐसा कोई आसान और निश्चित सुरक्षा उपाय नहीं है कि आपका कोई भी सोशल एकाउन्ट और खासकर के ट्विटर हमेशा के लिए सुरक्षित हो सकता है. पर आप कुछ सरल चेतावनियों के माध्यम से और कुछ ट्रिक्स की मदद से बस दूसरों की तुलना में थोड़ा अधिक सुरक्षित हो सकते है और जोखिम से दूर रहते हैं.

यहां कुछ सरल उपाय हैं कि आप अपने ट्विटर सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.

ट्विटर की सुरक्षा सेटिंग्स पर नजर बनाए रखना

अपने ट्विटर की सुरक्षा को बनाए रखने की सबसे बेहतरीन सलाह यही होती है कि आप आपके ट्विटर खाते की सेटिंग्स पर ध्यान देते रहें. स्क्रीन पर शीर्ष दायें कोने पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर आप सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं.

सुरक्षा और गोपनीयता

अपने ट्विटर एकाउन्ट की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए अपने पासवर्ड के साथ ट्विटर के लिए पंजीकृत खाते पर एक ओटीपी का भी प्रयोग करना चाहिए, ताकि कोई और आपके एकाउन्ट में लॉग इन न कर सके.

पासवर्ड रीसेट

अपना पासवर्ड बदलने के लिए हमेशा अपने संपर्क नंबर का ही प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपके अलावा कोई और आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त न कर सके.

ऐप्स

ट्विटर एकाउन्ट की सेटिंग्स में ये 'ऐप्स' ऑपशन उन सभी ऐप्लीकेशन्स की सूची दिखाता है जो आपके एकाउन्ट का उपयोग या उसे एक्सेस कर सकता है. आप यहां ऐसी सभी ऐप्स को हटा सकते हैं जिन्हें आप सुरक्षा की दृष्टी से उचित नहीं समझते हैं.

अन्य आम सुरक्षा उपाय

पासवर्ड बदलें : हर तीन महीने में आपको अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए. यह बात कावल ट्विटर के लिए, बल्कि इंटरनेट पर आपके सभी खातों के लिए लागू होती है, फिर चाहे वह फेसबुक हो या जीमेल, या अन्य कोई इंटरनेट पर उपलब्ध खाता.

अद्वितीय पासवर्ड : दो अलग अलग खातों के लिए एक ही पासवर्ड रखना उचित नहीं है. और कभी भी पासवर्ड ऐसा नहीं होना चाहिए जो आसानी से पहचाना जा सके. अपने अनुसार एक बहुत अलग पासवर्ड का चुनाव करना चाहिए.

संदिग्ध ऐप्स और वेबसाइट्स से सावधानी : इंटरनेट पर दिखने वाले किसी भी दूसरी साइट, विज्ञापन पॉप-अप, मेल जो आपको दूर से संदिग्ध लग रहा हो, हमेशा उन्हें स्पष्टता से समझना चाहिए और इनमें से किसी पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए.

ऐसा कहना बिल्कुल भी उचित नहीं होगा कि आपका कोई भी खाता इंटरनेट पर, हैकर्स और साइबर अपराधियों से पूरी तरह से सुरक्षित है. पर इन कुछ सुझावों और ट्रिक्स को ध्यान में रखकर आप थोड़ा और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...