अगर आपके ब्रॉडबैंड या वाईफाई डाटा कनेक्शन की स्पीड कम है या बार-बार घटती बढ़ती रहती है तो यकीनन आप परेशान होते होंगे. कुछ आसान सी ट्रिक्स से आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
टेस्ट करें अपने कनेक्शन की स्पीड
इससे पहले की आप अपने कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने की ट्रिक्स फॉलो करें अपने कनेक्शन को एक बार टेस्ट कर लें. इसके लिए आप एक वेबसाइट http://www.speedtest.net/ का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वेबसाइट आपके कनेक्शन की स्पीड ऑनलाइन टेस्ट करती है. इसे दिन के अलग-अलग समय में टेस्ट किया जा सकता है.
वाईफाई एक्सटेंडर
ये आपके घर के हर कोने में वाईफाई या लेन (LAN) इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में सबसे ज्यादा काम आता है. अगर आपको ये समस्या आ रही है कि नेट कभी चलता है और कभी बहुत स्लो हो जाता है तो ये वीक सिग्नल की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए आप वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कई मीटर तक सिग्नल रेंज बढ़ाई जा सकती है.
यहां हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपका मॉडम किसी इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस के आस पास रखा है तो उससे भी सिग्नल ब्रेक हो सकते हैं. ऐसे में अपने मॉडम की जगह चेंज करके देखें.
वाईफाई को करें सिक्योर
अपने वाईफाई पासवर्ड को हमेशा चेंज करते रहें. इसके अलावा, आप खुद राउटर का पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इसके लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स-
1. अपने राउटर की सेटिंग्स में जाएं. यहां जाने के लिए आपको वेब ब्राउजर में URL की जगह राउटर का IP ऐड्रेस डालना होगा.
2. दिया गया एडमिन पासवर्ड डालिए. ये आम तौर पर राउटर पर भी प्रिंट रहता है. इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी इंस्ट्रक्शन मैनुअल भी आ जाएगा. अब अपने वाई-फाई राउटर का पासवर्ड खुद सेट करें और ये प्रॉसेस कम से कम हर 45 दिन में करते रहें.