अब ये बात तो आज के समय में कहने की नहीं है कि मोबाइल सभी की लाइफ का वो हिस्सा बन गया है, जो जीवन की हर पर्सनल और प्रोफेशन एक्टिविटी से पूरी तरह से जुड़ चुका है.

हर रोज बाजार में कोई न कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च होता है, जिसमें कुछ और अपडेटेड टेक्नॉलोजी मौजूद होती है. ऐसे में कई बार आपका भी नया फोन लेने का मन करता होगा. क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपको दिल नया स्मार्टफोन लेने को चाहता है और आपका बजट उतना नहीं हो, या फिर आप मोबाइल में इन्वेस्ट करने के मूड में नहीं होते हैं.

अगर आप भी नया मोबाइल नहीं लेना चाहते हैं, तो इन टिप्स के की मदद से आप अपने पुराने मोबाइल का मेकओवर कर, उसे एक दम ब्रांड न्यू फोन बना सकते हैं.

बदल दें फोन की बैटरी

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी कम है और इसी वजह से आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे थे, तो फोन बदलने की जगह बैटरी बदल लें.

फोन के लिए खरीदें नया मोबाइल केस

आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल सेफ्टी के लिए कवर और मोबाइल केस का यूज करते हैं. अगर आप फिलहाल मोबाइल चेंज करने के मूड में नहीं हैं, तो उसका केस चेंज कर नए मोबाइल वाला फील ले सकते हैं.

स्मार्टफोन में नये-नये लॉन्चर ट्राय करें

अगर बात करें मोबाइल के इनर मेकओवर की तो, आप इसके लिए नया लॉन्चर ट्राय कर मोबाइल का इंटरफेस चेंज कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल की थीम और आइकन बदल जाएंगे.

फोंट स्टाइल, थीम, वॉलपेपर बदलें

अगर आप आईफोन चला रहे हैं, जिसे इनसाइड मेकओवर देना काफी मुश्किल है, तो आप मोबाइल की लॉक स्क्रीन, फोंट स्टाइल और वॉलपेपर जैसे चेंज कर लें. अब आप जब भी अपने मोबाइल को देखेंगे तो आपको कुछ अलग और कुछ नया नजर आएगा.

फोन का स्टोरेज बढ़ाएं

अगर आपके पुराने फोन में स्टोरेज की कमी है और आप इसी वजह से कई चीजें अपने फोन में स्टोर नहीं कर पाते हैं, तो फोन का स्टोरेज बढ़ा लें.

नये और बेहतर मोबाइल एक्सेसरीज

पुराने मोबाइल को नई एक्सेसरीज खरीदी जा सकती है. ये आपके फोन को काफी खूबसूरत और नया लुक देंगी. इन दिनों मार्केट में मोबाइल के लिए काफी सारी एक्सेसरीज उपलब्ध हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...