रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही बवाल मचा दिया है. इस वक्त जियो के कई यूजर्स हैं और कई ऐसे हैं जो रिलायंस जियो 4जी सिम इस्तेमाल करना चाहती हैं. लेकिन हर यूजर जियो की स्पीड से खुश नहीं है.
रिलायंस जियो के प्रीव्यू ऑफर के दौरान यूजर्स ने जियो 4जी की शानदार स्पीड का अनुभव किया. यूजर्स को लगभग 10 से 20 एमबीपीएस स्पीड मिल रही थी. लेकिन जियो की कमर्शियल लॉन्च के बाद जियो की डिमांड अधिक तेजी से बढ़ी मगर जियो की स्पीड पहले से काफी कम हो गई. ऐसा जियो नेटवर्क पर ज्यादा भर पड़ने से हुआ है.
यदि आप भी जियो की कम स्पीड से परेशान हैं तो आप नीचे दिए ट्रिक्स अपनाकर स्पीड को बढ़ा सकते हैं. ये 6 ट्रिक्स आपके रिलायंस जियो 4जी की स्पीड जरुर बढ़ा देंगी.
एपीएन सेटिंग्स में बदलें
अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाने के लिए आप एपीएन सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क्स के विकल्प में जाएं. आप प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें. अब वापस जाकर एपीएन (एक्सेस पॉइंट नेम्स) सेलेक्ट करें और स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं व एपीएन प्रोटोकॉल विकल्प चुनें. इसे lpv4/lpv6 कर दें. इसके बाद बेयरर विकल्प में जाकर LTE सेलेक्ट और सभी सेटिंग्स को सेव कर दें.
रूट फोन के लिए
यदि आपके पास रूट हुआ एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें, और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें. वहां आपको 12/28/7 चुनना है. इसके बाद अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रीस्टार्ट कर दें.