लोगों की सबसे अहम जरूरत बन चुका मोबाइल फोन भी कभी-कभी परेशान कर देता है. सुबह उठते सबसे पहले आपको जिस चीज की याद आती है वो होता है मोबाइल फोन. ऐसे में अगर मोबाइल फोन स्लो काम करने लग जाए या बात करते करते फोन की बैटरी दगा दे दे तो आपका दिमाग खराब होना लाजमी है.
लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाजार में ऐसे काफी सारे ऐप उपलब्ध हैं जो आपकी इन छोटी-मोटी परेशानियों को झट से दूर कर सकते हैं. इन सारे ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये ऐप्स आपके फोन की सेहत को हमेशा दुरुस्त रखेंगे और आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी. अगर आपका फोन एंड्रॉयड है तो आप इन्हें अभी डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताएंगे जो आपके स्मॉर्टफोन को वाकई में स्मॉर्ट बना देंगे.
क्लीन हिस्ट्री: यह ऐप आपके फोन के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो यह आपके मोबाइल की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री, डाउनलोडिंग, ऐप कैशे मेमोरी को क्लीन करके स्पेस बनाता है ताकि मोबाइल फोन स्मूथनेस के साथ काम कर सके.
शेयर इट: यह ऐप भी कमाल का है. यह ब्लूटूथ की समस्या का रामबाण इलाज है. आमतौर पर ब्लूटूथ छोटी फाइलों को तो झट से भेज देता है, लेकिन वह बड़ी फाइल भेजने में असमर्थ होता है, जबकि आपक शेयर इट के जरिए बड़ी से बड़ी फाइल को भी चंद सेकेंडों में एक फोन से दूसरे फोन में साझा कर सकते हैं.